Saturday, December 18, 2021
Homeटेक्नोलॉजीवीवो स्मार्टफोन की आने वाली है नई सीरीज, जानिए कब होगी लॉन्च

वीवो स्मार्टफोन की आने वाली है नई सीरीज, जानिए कब होगी लॉन्च


Vivo S 12 Series Launch Date: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लाने जा रही है. यह सीरीज Vivo S12 होगी. इसमें  Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन हो सकते हैं. इस सीरीज को कंपनी 22 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ ताजा लीक सामने आए हैं. इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स 3 कलर में आ सकते हैं. वीवो की तरफ से जारी वीडियो से पता चलता है कि इसमें 3 रियर कैमरे होंगे. वहीं Vivo S12 स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है.

वीवो एस 12 प्रो की संभावित कीमत (Vivo S12 Pro Price)
रिपोर्ट्स के मुताबिक  Vivo S12 Pro स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. इसके इस वेरिएंट की कीमत 3499 यूआन (करीब 41,800 रुपये) हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Big Battery Smartphone: 7000 mAH की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, 128GB तक की इंटरनल मैमोरी जैसे फीचर

वीवो एस 12 में मिल सकते हैं ये फीचर्स (Vivo S12 Pro Specifications)
ऑनलाइन हुए अलग अलग लीक्स के मुताबिक इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी ओएलईडी डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह गूगल एंड्रॉयड 12 पर आधारित कंपनी के ऑरिजिन ओएस ओशियन यूआई पर काम कर सकता है. फोन के हार्डवेयर की बात करें तो यह मीडियाटेक Dimensity 1200 चिपसेट के साथ आ सकता है. वहीं इसमें 12GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Price Cut: सैमसंग के इस फोन की कीमत में 50,000 रुपये की कटौती, ये है नई कीमत और ऑफर

कैमरा और पावर

इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मिल सकता है. इसके फ्रंट में सैमसंग का 50 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं Vivo S12 Pro में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का सैमसंग का मिल सकता है. इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 4300mAH की बैटरी मिल सकती है. यह फोन 44W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आ सकता है.

यह भी पढ़ें: 8GB RAM Smartphone: 8जीबी रैम के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत मात्र 16999 रुपये से शुरू

कब होगा लॉन्च

वीवो पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह Vivo S12 सीरीज को 22 दिसंबर को चीन में ऑनलाइन लॉन्च करेगा. यह लॉन्च शाम को 7.30 बजे होगा. वीवो की चीन की वेबसाइट पर इसके पेज को लाइव कर दिया गया है. इसमें पता चलता है कि यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर में आएगा. कंपनी का यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा.



Source link

  • Tags
  • Latest smartphone
  • vivo
  • vivo s12
  • vivo s12 4 64
  • vivo s12 flipkart
  • vivo s12 launch date
  • vivo s12 price in pakistan
  • vivo s12 price philippines
  • vivo s12 pro
  • vivo s12 pro 6 128
  • vivo s12 pro flipkart
  • vivo s12 pro india launch
  • vivo s12 pro launc december 22
  • vivo s12 pro launch date
  • vivo s12 pro leaks
  • vivo s12 pro price
  • vivo s12 pro price in india
  • vivo s12 pro price leak
  • vivo s12 pro specifications
  • vivo s12 pro vivo s12 pro
  • vivo s12 series
  • vivo s12 specs
  • Vivo Smartphone
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन
  • वीवो
  • वीवो एस12
  • वीवो एस12 4 64
  • वीवो एस12 प्राइस इन पाकिस्तान
  • वीवो एस12 प्राइस फिलीपींस
  • वीवो एस12 प्रो
  • वीवो एस12 प्रो 6 128
  • वीवो एस12 प्रो इंडिया लॉन्च
  • वीवो एस12 प्रो प्राइस
  • वीवो एस12 प्रो प्राइस इन इंडिया
  • वीवो एस12 प्रो प्राइस लीक
  • वीवो एस12 प्रो फ्लिपकार्ट
  • वीवो एस12 प्रो लीक
  • वीवो एस12 प्रो लॉन्च 22 दिसंबर
  • वीवो एस12 प्रो लॉन्च डेट
  • वीवो एस12 प्रो वीवो एस12 प्रो
  • वीवो एस12 प्रो स्पेसिफिकेशन
  • वीवो एस12 फ्लिपकार्ट
  • वीवो एस12 लॉन्च की तारीख
  • वीवो एस12 सीरीज
  • वीवो एस12 स्पेक्स
  • वीवो स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular