Monday, April 11, 2022
Homeगैजेटवीवो ने लॉन्च किया Vivo Y21G स्मार्टफोन, कीमत आपकी जेब के मुताबिक

वीवो ने लॉन्च किया Vivo Y21G स्मार्टफोन, कीमत आपकी जेब के मुताबिक


Vivo Y21G Smartphone Price: स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी वीवो ने वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाई 21जी (Vivo Y21G) भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo Y21G फोन कंपनी की Y सीरीज का एडवांस फीचर्स से लैस सस्ता स्मार्टफोन है. वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर एमटी 6769 (MediaTek MT6769) प्रोसेसर दिया हुआ है. 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले वाले फोन में 13 मैगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया हुआ है.

Vivo Y21G फोन को मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो कलर में पेश किया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन की कीमत 13,990 रुपये है. इस फोन को वीवो के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Vivo Y21G स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6769 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर ऑपरेट होता है.

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A 73 5G स्मार्टफोन की सेल आज से, मिल रहे हैं शानदार ऑफर

वीवो के इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता है. स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

शानदार कैमरा, दमदार बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y21G स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ में एलईडी फ्लैश लाईट दी हुई है. स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

वीवो का यह स्मार्टफोन बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास सेंसर सेंसर दिया गया है.

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular