नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (India vs Sri Lanka) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान श्रीलंका के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. दूसरे दिन यानी रविवार का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. उसे जीत के लिए अभी भी 419 रन की जरूरत है जबकि टीम इंडिया को सीरीज में मेहमानों का क्लीनस्वीप करने के लिए 9 विकेट की दरकार है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस समय एक अजीब वाकया देखने को मिला जब 3 फैंस सुरक्षा में सेंध लगाकर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी लेने के लिए पिच पर पहुंच गए. अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, यह अजीबोगरीब वाकया श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर का है. उस समय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस को मेडिकल सहायता दी जा रही थी. इसके बाद अपने स्टार खिलाड़ियों को नजदीक से देखने के लिए 3 प्रशंसक ग्राउंड में घुस आए. इनमें से एक तो विराट के नजदीक पहुंचने में सफल रहा. उस समय विराट स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:IND vs SL: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने रखी जीत की नींव, भारत क्लीन स्वीप से 9 विकेट दूर
IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने लॉन्च की अपनी पहली जर्सी, देखिए कप्तान हार्दिक पंड्या का नया अवतार
Lucky Fans Got the Chance to Click a selfie with Virat Kohli !! @imVkohli
Dream Come Moment for every fan #INDvsSL pic.twitter.com/welan3xFzg
— Samy :): (@ZLX_comfort) March 13, 2022
A dream for each and every Viratian.❤️
Damn sure, the day of those three fans was made by meeting Virat Kohli. pic.twitter.com/qeCWlUxj7w
— Akshat (@AkshatOM10) March 13, 2022
प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए. फैंस को ग्राउंड से बाहर निकालने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी मैदान पर किस तरह से फैंस को पकड़ने के लिए उनके पीछे-पीछे भाग रहे हैं. हालांकि बाद में सभी को पकड़ लिया गया. मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था.
बुमराह ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर जाहिर की चिंता
मैच के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. बुमराह ने कहा, ‘ सुरक्षा चिंता का विषय है. हमें पता भी नहीं चला और अचानक मैदान पर तीन शख्स घुस आए. इसपर हमारा कोई वश नहीं है.’ श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा जबकि ऋषभ पंत (31 गेंद में 50 रन, सात चौके, दो छक्के) ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया जिससे भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की.
कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली. श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 78 रन देकर 4 जबकि लसिथ एंबुल्डेनिया ने 87 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में लाहिरू तिरिमाने (00) का विकेट गंवा दिया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Team india, Virat Kohli