Wednesday, January 19, 2022
Homeखेलविराट कोहली ने जो विरासत तैयार की है टीम उसे आगे बढ़ाने...

विराट कोहली ने जो विरासत तैयार की है टीम उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी – केएल राहुल


Image Source : BCCI
Team will try to carry forward the legacy that Virat Kohli has created – KL Rahul

Highlights

  • राहुल ने वनडे सीरीज से पहले कोहली की जमकर तारीफ की
  • कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद यह पहली सीरीज है
  • भारत-साउथ अफ्रीका की यह सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। राहुल ने कहा कि कोहली ने बतौर कप्तान टीम के लिए काफी कुछ किया और अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने नए मानक स्थापित किए हैं। कोहली के बाद रोहित लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के कप्तान है, मगर रोहित चोटिल होने की वजह से दौरे का हिस्सा नहीं है जिसकी वजह से केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुछ शानदार सफलताएं हासिल की। हम भारत से बाहर सीरीज जीते, जैसे पहले नहीं हुआ था।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक देश में गये और हमने सीरीज जीती, इसलिए हमने कई अच्छी चीजें की और वह हम सभी के लिये और भारतीय टीम के लिये पहले ही मानक तय कर चुका है।’’ 

नोवाक जोकोविच के वीजा से जुड़े विवाद की समीक्षा करेगा टेनिस ऑस्ट्रेलिया

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के एक दिन बाद पिछले शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उनकी अगुवाई में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की। उनके नेतृत्व में टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। राहुल ने कहा कि कोहली ने जो विरासत तैयार की है टीम उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये और पूरी टीम को उसे आगे बढ़ाने से जुड़ा है और निश्चित तौर पर हम जानते हैं कि चैंपियन टीम बनने के लिये हमें क्या करना होगा। इसलिए एक खिलाड़ी के रूप में सुधार जारी रखना और जहां तक संभव हो अनुशासित और दृढ़ बने रहना तथा अपने खेल का आनंद उठाना महत्वपूर्ण है।’’ 

राहुल ने कहा कि वह अपने साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिये कोहली का अनुकरण करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब नेतृत्व की बात आती है, तो विराट में हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने हर किसी का हौसला बढ़ाया और हमें यह विश्वास दिलाया कि हम कुछ खास कर सकते हैं। यह ऐसी चीज है जो मैंने उनसे सीखी है और उम्मीद है कि मैं भी टीम के साथ ऐसा करूंगा।’’ 

(With PTI Inputs)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

MYSTERY SHOP 13.0 FREE FIRE | MYSTRY SHOP FREE FIRE| JANUARY MONTH ELITE PASS DISCOUNT|FF NEW EVENT

Area 51 (Aliens) Mystery [Urdu / Hindi]