Saturday, January 15, 2022
Homeखेलविराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, ट्वीट कर किया ऐलान

विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, ट्वीट कर किया ऐलान


Image Source : GETTY
विराट कोहली की फाइल फोटो

विराट कोहली ने वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने ट्वीट कर कहा कि 7 साल तक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने के बाद मैने इसे छोड़ने का फैसला किया है। मुझे नहीं पता ये सही समय है या नहीं। विराट कोहली ने ट्वीट में आगे लिखा कि पिछले सात साल से लगातार मेरी कोशिश कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की रही। मैंने अपना काम पूरी  ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही समय है। 

कोहली ने आगे लिखा कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’ कोहली ने मैसेज में आगे लिखा, ‘मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे इतने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया। साथ ही मैं टीम के उन साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने टीम को लेकर मेरे विजन में मेरा साथ दिया और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानी। कोहली ने अंत में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि एक कप्तान के तौर पर मेरे उपर भरोसा जताने के लिए महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद।

विराट के ट्वीट पर बीसीसीआई ने रिट्वीट कर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है। ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि BCCI  विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है। कोहली ने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी जिसमे से रिकॉर्ड 40 टीम इंडिया ने जीते।’ 

बता दें कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट कप्तानी की शुरुआत करने वाले कोहली ने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और रिकॉर्ड 40 मैच में जीत हासिल की। भारत को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद मिली दो हार के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही थी। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले कोहली को वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया गया था. 





Source link

  • Tags
  • Captain
  • Captaincy
  • Cricket Hindi News
  • Step down
  • Test Cricket
  • virat kohli
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular