Thursday, December 9, 2021
Homeखेलविराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए दिए गए थे 48 घंटे,...

विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए दिए गए थे 48 घंटे, नहीं माने तो BCCI ने दिखाई अपनी ताकत


नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत की वनडे टीम के कप्तान पद से हटाकर बागडोर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी. कोहली पहले ही टी20 कप्तानी छोड़ चुके थे. पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिये पिछले 48 घंटों का इंतजार किया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन 49वें घंटे में रोहित शर्मा को यह पद गंवा बैठे जो होना ही था.

शायद किसी को यह बताने के लिये उसका समय हो चुका है, विराट कोहली की बर्खास्तगी के बारे में बीसीसीआई के बयान में जिक्र भी नहीं किया गया जिसमें सिर्फ कहा गया कि चयन समिति ने आगे बढ़ने के दौरान रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है. कोहली ने बस यूं ही अपनी कप्तानी गंवा दी. बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयन समिति ने कोहली को कप्तानी से हटा दिया जिनकी महत्वाकांक्षा शायद 2023 वनडे विश्व कप में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की अगुआई करने की होगी.

जिस क्षण भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे. अंत में ऐसा लगता है कि कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि उन्हें बर्खास्त करके दिखाओ और खेल की शीर्ष संस्था ने आगे बढ़कर ऐसा ही किया और फिर उनके सामने इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार दास्तां रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का रोडमैप तैयार, वक्त है कम और चुनौती बड़ी?

महेंद्र सिंह धोनी  ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी. अगले दो वर्षों में कोहली टीम के ताकतवर कप्तान बन गये जो अपने हिसाब से चीजें करता. फिर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित की गयी प्रशासकों की समिति थी जिन्होंने उनकी हर मांग (कुछ सही और कुछ गलत) को पूरा किया. फिर पारंपरिक प्रशासकों की वापसी हुई जिसमें बहुत ताकतवर सचिव और अध्यक्ष थे जो खुद ही सफल कप्तानी के बारे में जानकारी रखते थे. अंत में सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों के लिये दो अलग अलग कप्तानों की कोई जगह नहीं रही.

Tags: Ajinkya Rahane, BCCI, Cricket news, Rohit sharma, Virat Kohli





Source link

  • Tags
  • bcci news
  • bcci news latest
  • bcci tv
  • ohit Sharma
  • rohit sharma as odi captain
  • rohit sharma captain
  • rohit sharma net worth
  • rohit sharma new odi captain
  • rohit sharma news
  • rohit sharma odi captain
  • rohit sharma photo
  • rohit sharma twitter
  • Virat Kohli Latest News
  • virat kohli news
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular