Saturday, April 2, 2022
Homeखेलविराट कोहली के बचपन के कोच पर गिरी गाज, टीम के खराब...

विराट कोहली के बचपन के कोच पर गिरी गाज, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटाएगा DDCA!


नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) उनके पद से हटाने पर विचार कर रहा है. दरअसल पिछले 2 घरेलू सीजन से दिल्‍ली की सीनियर टीम बेहद निराशजनक प्रदर्शन कर रही है, जिसके बाद अनुभवी कोच राजकुमार शर्मा को उनके पद पर डीडीसीए बरकरार नहीं रखेगा. दिल्ली की टीम का रणजी ट्रॉफी में भी काफी खराब प्रदर्शन रहा था.

झारखंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद तो टीम अपने ग्रुप में सबसे निचले स्‍थान पर रही थी और नॉकआउट में पहुंचने में भी नाकाम रही थी. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि राजकुमार को पद से हटा दिया जाएगा. डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि डीडीसीए पूरे कोचिंग ढांचे को नया रूप देगा और इसके चलते अगले सीजन में राजकुमार के कॉन्‍ट्रेक्‍ट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

प्‍लेइंग इलेवन को लेकर भी खड़े हुए थे सवाल
राजकुमार के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली टीम पिछले साल विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट तक भी नहीं पहुंच पाई थी. टीम का प्रदर्शन और गिरता गया और इस साल टीम की हालत और भी बुरी हो गई. दिल्‍ली की टीम सभी टूर्नामेंट में ग्रुप चरण से आगे ही नहीं बढ़ पाई. राजकुमार के कोच पद पर रहते हुए प्‍लेइंग इलेवन पर भी सवाल उठे थे.

IPL 2022: फाफ डुप्लेसी ने केकेआर को हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से की दिनेश कार्तिक की तुलना

IPL 2022: केकेआर के कप्तान ने 19वें ओवर में कर दी बड़ी गलती! इरफान-सुरेश रैना ने उठाए सवाल

लंबे फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ियों में से एक आयुष बादोनी, तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और मयंक यादव जैसी युवा प्रतिभा को मौका नहीं दिया गया था. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिये एक समिति गठित की गई है, जिसमें मदन लाल, विनय लांबा और सुनील वाल्सन शामिल हैं.

Tags: Delhi, Virat Kohli



Source link

Previous articleरहस्य डिब्बा चांबियाँ चुनौती Mystery Box Keys Challenge New Comedy Video Hindi Funny Video
Next articleरविकिशन के बड़े भाई रमेश किशन का हुआ निधन, एक्टर ने कहा- बहुत कोशिश की पर बचा नहीं सका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular