Thursday, March 3, 2022
Homeखेलविराट कोहली के खास Whatsapp Group पर होती है सभी की टांग...

विराट कोहली के खास Whatsapp Group पर होती है सभी की टांग खिंचाई, मेंबर्स ने सुनाए अपने कप्‍तान के मजेदार किस्‍से


नई दिल्‍ली. विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली में अपने टेस्‍ट करियर का 100वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे, मगर इस मैच से पहले बुधवार को कोहली का फोन नोटिफिकेशन लगातार बजता रहा होगा. खासकर अंडर 19 चैंपियंस वाले वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group ) के कारण. 14 साल पहले यानी 2 मार्च 2008 को कोहली की कप्‍तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीता था. अब उस चैंपियन टीम का कप्‍तान अपने करियर का 100वां टेस्‍ट खेलने को तैयार है.

कोहली के एक खास वाट्सएप ग्रुप पर इमोजी की भरमार थी , जिसे 2020 में लॉकडाउन के दौरान अंडर 19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन टीम के सभी सदस्‍यों के साथ शुरू किया गया था. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार इस ग्रुप में हमेशा उस पल की यादों को ताजा किया जाता है. इसके अलावा मीम्‍स, जोक्‍स और एक दूसरे की टांग खिंचाई का भी सेशन चलता रहता है. बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि ग्रुप में किसी को भी बख्‍शा नहीं गया. सभी पर मीम्‍स और जोक्‍स चलते हैं.

विराट कोहली को याद दिलाई थी गलती 
अब्‍दुल्‍ला ने बताया कि उन्‍होंने कोहली को एक गलती के बारे में बताया था. कैसे वर्ल्‍ड कप मैच के दौरान गलती से उन्‍होंने मेरी फील्डिंग पोजीशन बदल दी. वह डीप मिडविकेट पर थे और बल्‍लेबाज ने स्‍क्‍वॉयर लेग की तरफ शॉट मारा. कोहली ने मुझे वहां पर फील्डिंग के लिए भेजा. इसके बाद गेंद मिडविकेट पर गई और फिर कोहली अपना आपा खो बैठे. अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि फिर मुझे कोहली को पोजीशन के बारे में याद दिलाना पड़ा. हम आज भी उस पर हंसते हैं.

अपरे रवैये के कारण अलग थे कोहली
वॉट्सएप ग्रुप शुरू वाले सदस्‍यों में से एक और फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी तन्‍मय श्रीवास्‍तव को कोहली के बारे में लोगों की धारणा को याद करना मजेदार लगता है. उन्‍होंने कहा कि लोग कहते थे कि देखों उसे एटीट्यूड इश्‍यू है. मगर जब वो प्रदर्शन करना शुरू करते हैं तो उनकी आंखों में उनका एटीट्यूड अग्रेशन बन जाता है.

IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्‍ट मैच में शामिल होंगे सौरव गांगुली या नहीं, आया बड़ा अपडेट

Women’s World Cup 2022: वर्ल्ड कप का आगाज कल से, यहां देखें A To Z जानकारी

कई पूर्व खिलाड़ी कहते थे कि बड़ा खलीफा बन गया है. यह उनके रवैये पर कमेंट था. मगर लगातार शानदार प्रदर्शन से सब कुछ बदल गया. अब वहीं लोग कहते हैं कि वह आत्‍मविश्‍वासी खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने कहा कि टीम में हम सभी मैच विनर्स थे, मगर कोहली अपने रवैये के कारण अलग थे. उनके पास स्पिरिट और कभी न हार मानने का एटीट्यूड था.

Tags: India Vs Sri lanka, Under 19 World Cup, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्‍ट मैच में शामिल होंगे सौरव गांगुली या नहीं, आया बड़ा अपडेट

Women’s World Cup 2022: वर्ल्ड कप का आगाज कल से, यहां देखें A To Z जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular