नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) केपटाउन टेस्ट (Capetown Test) के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब उनकी नजर 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट पर है. भारत आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई, मगर इस बार कोहली की टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. चोट के चलते कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.
निर्णायक टेस्ट में हर किसी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. नवंबर 2019 के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनका आत्मविश्वास कभी कम नहीं होता, मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान के आत्मविश्वास में अभी कमी आई है.
पहली बार दिखी कोहली में आत्मविश्वास की कमी
क्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं. वह अभी फॉर्म से बाहर हैं. ऐसा पहली बार मैंने देखा है कि उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया है. ऐसा मैंने आईपीएल में भी देखा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी होगा.
IND vs SA 3rd Test: विराट कोहली की वापसी से डरे डीन एल्गर! कहा- उनका नाम बोलता है
हमने देखा है, क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए. उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 35 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे. मांजरेकर ने साथ ही यह भी कहा कि लेकिन वह शानदार बल्लेबाज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli