Highlights
- चेतेश्वर पुजारा ने उम्मीद जताई है कि कोहली तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे
- कोहली चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं
- पुजारा ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन अर्धशतकीय पारी खेली
भारतीय नियमित कप्तान विराट कोहली चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। विराट कोहली की जगह इस मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। विराट की फिटनेस पर अब चेतेश्वर पुजारा ने अपडेट दिया है। पुजारा ने मैच के बाद बुधवार कहा कि पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले कप्तान विराट कोहली पहले से बेहतर हैं और वह जल्द ही पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेंगे।
Australian Open: नोवाक जोकोविच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिया बड़ा बयान
पुजारा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘आधिकारिक तौर पर मैं इससे अधिक खुलासा नहीं कर सकता लेकिन वह (कोहली) निश्चित तौर पर अब बेहतर स्थिति में हैं और मुझे लगता है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे।’’
IND vs SA: रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ तीसरे दिन का खेल, भारत के बाद मेजबानों ने दिखाया दमखम
कोहली पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये थे और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। राहुल ने टॉस के समय कहा था कोहली के 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच तक फिट होने की संभावना है।
पुजारा ने कहा कि कोहली की फिटनेस की सही स्थिति टीम फिजियो बता सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा पुरानी कहावत में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं कि ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ है और उन्होंने कहा कि यह उनके और अजिंक्य रहाणे के लिये पूरी तरह से सटीक बैठती है क्योंकि दोनों के अर्धशतकों ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की दौड़ में बनाये रखा। पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया।
यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिये अंतिम मौका हो सकती है, पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर सकारात्मक जवाब दिया, ‘‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है। हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है। ’’
(With PTI Inputs)