नई दिल्ली. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे टीम के कप्तान के रूप में अपने निष्कासन पर खुल कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस कॉन्फ्रेस में विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के उन दावों को झूठा बताया, जिसमें कहा गया था कि टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए वर्तमान टेस्ट कप्तान को मना किया गया था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद से अबतक विराट कोहली ने किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेस में हिस्सा नहीं लिया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन दोनों के दौरान ही भारतीय कप्तान ने केएल राहुल (KL Rahul) या मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मीडिया के साथ बातचीत की. लेकिन किसी भी प्रेस मीट में विराट कोहली नजर नहीं आए. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोहली की अनुपस्थिति ने उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को चकित कर दिया है, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें यह समझना मुश्किल है कि कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों गायब हैं.
IND vs SA 3rd Test: केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, सितार-ड्रम और केक से हुआ स्वागत – Video
इंडिया न्यूज से बात करते हुए राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा, “इसका कारण समझ में नहीं आ रहा है. मुझे लगता है कि बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ नए नियम बनाए होंगे कि कौन संबोधित करेगा या मीडिया मैनेजर को अधिक अधिकार दिए गए होंगे कि वह तय करेगा कि क्या कप्तान जाएगा या नहीं.”
उन्होंने आगे कहा, ”दक्षिण अफ्रीका में दोनों मैचों के पहले और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के न दिखने की कोई वजह रही होगी. यह कहना मुश्किल है कि यह अचानक परिवर्तन क्यों किया गया है या क्या परिवर्तन वास्तव में किया गया है या यह संयोग से है.” बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कोच राहुल द्रविड़ ने दावा किया था कि विराट अपने 100 वें टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और वहीं आप उनसे जो चाहें, पूछ सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर का मैनेजमेंट हुआ नाराज तो अमिताभ बच्चन ने डिलीट किया ट्वीट, माफी भी मांगी
हालांकि, भारतीय कप्तान के पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के साथ जोहानिबर्ग टेस्ट मैच में अनुपस्थित रहे है. जिस वजह से अब उनका 100वां केपटाउन में नहीं खेला पाएंगे. कोहली अब अगले महीने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच 11 जनवरी से शुरू होने वाला है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका अभी 1-1 की बराबरी पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, India vs South Africa, Rahul Dravid, Sourav Ganguly, Virat Kohli