नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के बीच विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. रवि शास्त्री ने कहा कि विराट ने अपनी बात रख दी थी जिसके बाद बोर्ड को भी अपना पक्ष रखना चाहिए था. उन्होंने साथ ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में भारत को पाकिस्तान से मिली हार पर कहा कि कभी-कभी दिन किसी भी टीम का हो सकता है.
पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस के ई-अड्डा में कहा, ‘ मुझे लगता है कि विराट कोहली और बीसीसीआई से जुड़े मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. विराट ने कहानी का अपना पक्ष बताया है, इस पर बोर्ड अध्यक्ष (सौरव गांगुली) को अपनी बात रखने की जरूरत है. अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.’
इसे भी देखें, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने डेढ़ घंटा पहले बताया कि अब मैं ODI कप्तान नहीं हूं- विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने दावा किया कि वनडे कप्तानी से हटाए जाने की बात उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा से मात्र डेढ़ घंटे पहले बताई गई थी. उन्होंने इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावे को भी नकारा. गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था जबकि विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दावे को गलत करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैचों के लिए वह उपलब्ध थे और उनके बाहर होने की सभी बातें ‘झूठ’ थीं.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार पर रवि शास्त्री ने कहा, ‘आप पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अलग तरह से तैयारी नहीं करते हैं. पिछले 20 साल के परिणामों को देखें, तो हमारे पास 90% से ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है लेकिन एक या दो हार के कारण कुछ भी क्यों बदलें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coach Ravi Shastri, Cricket news, Indian cricket, Ravi shastri, Sourav Ganguly, Virat Kohli