Highlights
- विद्युत जामवाल ने बताया आखिर क्यों खास है ये ड्रेस
- पैपराजी के पूछने पर देखिए विद्युत जामवाल ने क्या जवाब दिया
- विद्युत जामवाल अपनी मंगेतर के साथ घूमने निकले थे
एक्टर विद्युत जामवाल अपनी मंगेतर के साथ घूमते-फिरते दिखे। दोनों की जोड़ी पर लोग कमेंट कर रहे हैं। मगर उससे ज्यादा लोगों को विद्युत जामवाल की ड्रेस खटक रही है। विद्युत रणवीर सिंह की तरह एक अतरंगी ड्रेस पहने दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये खास ड्रेस उनकी मंगेतर ने डिजाइन किया है। अगर वाकई उनकी मंगेतर ने डिजाइन किया है तो ये ड्रेस विद्युत जामवाल के लिए खास है।
मगर फैंस या सोशल मीडिया यूजर्स का क्या करें, उनको ये ड्रेस पसंद नहीं आई। इसलिए यूजर्स इस काले रंग के ड्रेस में विद्युत जामवाल को देखकर ट्रोल कर रहे हैं। खामोखां मंगेतर के चक्कर में विद्युत को यूजर्स के कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं।
#TheKashmirFiles की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, PM ने की फिल्म की तारीफ
यूजर्स कर रहे ट्रोल
पैपराजी विद्युत जामवाल को बोल रहे हैं कि, वाह क्या कमाल का लुक है, क्या ड्रेस है…। इस पर विद्युत ने कहा- अरे ये मार्शल आर्ट के कपड़े हैं, स्पेशल ड्रेस है (बात बोलने के बाद हंस रहे हैं।) वहीं, एक पैपराजी पूछता है कि क्या मैम ने डिजाइन किए हैं। इस पर विद्युत जामवाल कहते हैं, हां उसने डिजाइन किया है।
Box Office Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ दूसरे दिन 139.44 प्रतिशत ग्रोथ के साथ आगे, ‘राधे-श्याम’ की कमाई पर असर
विद्युत की ड्रेस काले रंग की है जो एकदम लूज है वहीं, उनकी मंगेतर ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी है। विद्युत के ड्रेस पर यूजर्स लिख रहे हैं, Fashion Disaster, अरे ये क्या पहन लिया भाई, कहीं कुत्ते ना पीछे पड़ जाएं…। इस तरह के कमेंट्स विद्युत के ड्रेस को लेकर लिखे जा रहे हैं।