Vicky Kaushal and Kiku Sharda
विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले विक्की इन दिनों प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच वो कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। शो में पहुंचते ही विक्की कौशल को इस बात का पहली बार पता चला कि किंग खान उनसे काफी नाराज हैं। अब इस नाराजगी की वजह क्या है, ये जानकर आप भी हंस पड़ेंगे।
सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो में विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के निर्देशक शुजित सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान शो में कीकू शारदा मजाक मजाक में शाहरुख खान की नाराजगी को लेकर ऐसा सवाल पूछते हैं जिसे सुनकर विक्की जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
प्रोमो में दिखाया गया है कीकू शारदा विक्की कौशल से कहते हैं- ‘शाहरुख खान जी आपसे काफी खफा हैं। वो सबसे कह रहे थे कि ये विक्की कौशल लड़के ने अभी तक मेरी जोश फिल्म नहीं देखी।’ इस पर कपिल शर्मा कहते हैं- ‘आपको कैसे पता नहीं देखी अभी तक?।’ जवाब में कीकू शारदा कहते हैं- ‘अरे ये सबसे पूछते रहते हैं कि हाउ इस द जोश हाउ इस द जोश।’
फिर विवादों में ‘द कपिल शर्मा’ शो, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘विक्की कौशल आप ‘जोश’ फिल्म देखिए काफी अच्छी है। फिर आपको बार बार पूछना नहीं पड़ेगा। द कपिल शर्मा शो, इस रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी पर।’
आपको बता दें, सरदार उधम सिंह एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मौत का बदला लेने के लिए बेजोड़ बहादुरी दिखाई थी। विक्की अपनी आने वाली फिल्म सरदार उधम सिंह में सरदार उधम सिंह के रूप में नजर आएंगे। विक्की के अलावा इस फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू, कर्स्टी एवर्टन और अमोल पाराशर भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।