Highlights
- 9 दिसंबर को होने वाली है कैटरीना और विक्की कौशल की शादी
- विक्की और कैटरीना राजस्थान में करने वाले हैं शादी
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की होने वाली शादी आजकल बॉलीवुड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रही है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक राजस्थान के सवाई माधोपुर के शाही किले में होने जा रही है और इसको लेकर सुरक्षा इंतजामों पर एक बैठक हो रही है।
इस सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में एक मीटिंग चल रही है जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की तरफ से बाकायदा चिट्ठी भेजी गई थी।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडीएम सूरज सिंह नेगी एंव इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि सहित चौथ का बरवाड़ा के एसडीएम एवं होटल के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद हैं।
बताया गया है कि बैठक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में आने वाले वीआइपी मेहमानों की सुरक्षा एवं यातायात के सुगम संचालन हेतु बुलाई गई है। बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है।
Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding District Collector of Sawai Madhopur is calls a high level meeting
जहां तक शादी के कंफर्मेशन का सवाल है, ना तो विक्की और ना ही कैट के परिवार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना है लेकिन करीबियों के मुंह से और शादी के इंतजामों को देखते हुए तय हो चुका है कि शादी 9 दिसंबर को होगी।
मेहमानों की लिस्ट भी अभी तक डिस्क्लोज नहीं हुई है और कैट और विक्की के बहुत से करीबियों को इन्वाइट किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट जारी है। परिवार के लोगों का आना तो तय है लेकिन विक्की औऱ कैट के प्रोफेशन से जुडे लोगों औऱ फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके करीबी शादी में आएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस जारी है।
बताया जा रहा है कि करीब 200 लोगों को शादी का न्योता दिया गया है। इसमें कौन कौन शामिल है, ये डिस्क्लोज नहीं हो पाया है।
जहां तक शादी की बात है, आज ये जोड़ा मुंबई में कोर्ट मैरिज कर सकता है। इसके बाद ये जोड़ा सीधा राजस्थान के लिए रवाना हो सकता है जहां इसकी शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।