Monday, January 10, 2022
Homeलाइफस्टाइलविंटर में चेहरे से गायब हो रहा है निखार? इंस्‍टेंट ग्‍लो के...

विंटर में चेहरे से गायब हो रहा है निखार? इंस्‍टेंट ग्‍लो के लिए होममेड टोमैटो फेस मास्‍क का करें प्रयोग


Tomato Mask For Glowing Skin : विंटर में लोग त्वचा को ग्लोइंग (Glowing SKin) और हेल्दी रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. अगर आप भी अपनी डल होती स्किन में कुदरती निखार चाहते हैं तो टमाटर फेस मास्‍क (Tomato Face Mask) का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा से टैनिंग की परेशानी को दूर करता है. टमाटर में लाइकोपीन तत्‍व एंटी कैंसर गुण से भरपूर होता है जो स्किन को कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है. टमाटर त्वचा के डेड स्किन (Dead Skin) को हटाता है और सन बर्न से काले पड़े स्किन को नरिश कर लाइट करने का काम भी करता है. जिसकी वजह से त्वचा में एजिंग, फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्‍या दूर रहती है. तो आइए जानते हैं कि आप टमाटर को स्किन केयर (Skin Care) में कैसे शामिल कर सकते हैं.

ग्‍लोइंग स्किन के लिए टमाटर फेस मास्‍क इस तरह बनाएं 

1.टमाटर और शहद का मास्क

इसे बनाने के लिए एक कद्दूकस किया हुआ टमाटर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्‍छी तरह लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं. अब स्किन पर मॉश्चराइजर लगाएं. आप इस मास्क को हफ्ते में दो दिन लगा सकते हैं. बता दें कि शहद त्वचा की रंगत को निखारता है और नरिश करता है.

इसे भी पढें : सनस्क्रीन लगाते हैं तो इसके साइड इफेक्‍ट्स से भी हो जाएं वाकिफ, जानें इस्‍तेमाल करने सही तरीका

2.टमाटर और हल्दी का मास्क

एक कटोरी में एक टमाटर का पेस्‍ट लें और उसमें आधा चम्‍मच हल्दी मिलाएं. अब इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. फिर मॉश्चराइजर लगा लें. बता दें कि हल्दी त्वचा की रंगत को निखारता है और टैनिंग और पिंपल्‍स की समस्‍या को दूर करता है.

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर नेचुरली बढ़ाना है ग्‍लो तो करें स्किन फास्टिंग, जानें इसके फायदे

3.टमाटर और दही मास्क

एक कटोरी में मैश्ड टमाटर और दही को मिला लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और मॉश्चारइजर लगा लें. बता दें कि दही फाइन लाइंस, झुर्रियों और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और स्किन को नरिश भी करता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters



Source link

  • Tags
  • Is tomato good for glowing skin? Can I use tomato on my face everyday? Does tomato whiten skin permanently? What can I mix with tomato for face? tomato face pack for instant glow
  • rubbing tomato on face everyday
  • tomato and curd for face whitening
  • tomato face mask for acne
  • tomato face mask for dark spots
  • tomato face pack benefits
  • tomato face pack for open pores
  • tomato honey turmeric face pack
  • Tomato Mask For Glowing Skin Naturally Skin Care Tips In Hindi
  • टमाटर फेस पैक के फायदे
  • टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं
  • टमाटर फेस पैक बनाने का तरीका
  • टमाटर स्किन केयर
  • नेचुरल निखार के लिए टमाटर का प्रयोग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular