Monday, April 4, 2022
Homeलाइफस्टाइलवास्तु टिप्स: तिजोरी रखते समय इस बात का रखें ध्यान, घर आएगी...

वास्तु टिप्स: तिजोरी रखते समय इस बात का रखें ध्यान, घर आएगी खुशहाली


Image Source : INSTAGRAM / SHREE_NAKODA_STEEL_FURNITURE
Vastu Tips

Highlights

  • वास्तु के अनुसार तिजोरी को सही दिशा में रखना जरूरी है।
  • सही दिशा में तिजोरी रखने से पैसों की बढ़ोतरी होगी।

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर की तिजोरी के बारे में। तिजोरी हमारे लिए इतनी खास होती है तो इसे रखने की जगह भी खास और बड़ी सोच-समझकर तय करनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आप चाहें कितना ही पैसा कमा लें लेकिन फिर भी आप की तिजोरी में बरकत नहीं होती। इस परेशानी से बचने के लिए तिजोरी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है। 

वास्तु टिप्स : अगर हाथ में नहीं टिकता पैसा तो घर में लगाएं क्रासुला का पौधा, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

तिजोरी को या तो दक्षिण दिशा की तरफ दिवार से सटाकर रखें जिससे इसका मुंह उत्तर की ओर खुले या फिर पश्चिम दिशा में रखे जिससे यह पूर्व की ओर खुलेगी। शास्त्रों के अनुसार उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर और पूर्व दिशा में इंद्र देव का वर्चस्व माना जाता है। न दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खुलने से पैसों की बढ़ोतरी होगी और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहेगा। लेकिन ध्यान रहे कि तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी न हो।  क्योंकि ये दिशा यम की


दिशा है और इस दिशा में तिजोरी का मुंह खुलना मतलब परेशानियों को बुलावा देना है। 

Vastu Tips: जानिए – घर में ड्रैगन की मूर्ति रखने के क्या होते हैं फायदे?





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular