Friday, April 1, 2022
Homeसेहतवाटरमेलन जूस से लेकर आम पन्ना तक, यह शरबत गर्मियों में रखेंगे...

वाटरमेलन जूस से लेकर आम पन्ना तक, यह शरबत गर्मियों में रखेंगे आपको कूल-कूल


आम
पन्ना

आम
एक
बेहद
ही
स्वादिष्ट
फल
है,
जिसे
लोग
गर्मियों
में
खाना
बेहद
पसंद
करते
हैं।
आप
इस
मौसम
में
आम
पन्ना
भी
पी
सकते
हैं।
आम
पन्ना
आमतौर
पर
बाजारों
में
उपलब्ध
होता
है
और
इसे
घर
पर
भी
आसानी
से
तैयार
किया
जा
सकता
है।
यह
शरीर
की
प्रतिरोधक
क्षमता
को
बढ़ाता
है
और
आपको
हाइड्रेट
रखता
है।

गुड़ का रस

गुड़
का
रस

आमतौर
पर,
गुड़
का
सेवन
सर्दियों
में
किया
जाता
है।
लेकिन
हम
गर्मी
के
दिनों
में
इसका
जूस
बना
सकते
हैं
क्योंकि
गुड़
शरीर
के
तापमान
को
तेजी
से
ठंडा
करने
में
मदद
करता
है।
ऐसा
माना
जाता
है
कि
गुड़
का
जूस
सेहत
के
लिए
बेहद
फायदेमंद
होता
है
क्योंकि
यह
आपको
अपच
और
एनीमिया
जैसी
आम
बीमारियों
से
उबरने
में
मदद
करता
है।
इतना
ही
नहीं,
यह
प्रतिरक्षा
में
भी
सुधार
करता
है
और
शरीर
के
वजन
को
भी
नियंत्रित
करने
में
मदद
करता
है।

चंदन सिरप

चंदन
सिरप

चंदन
पाउडर
से
बना
सिरप
एक
होममेड
पेय
पदार्थ
है
जिसे
लोग
ज्यादातर
गर्मियों
में
पसंद
करते
हैं।
चंदन
से
सेहत
को
कई
तरह
के
स्वास्थ्य
लाभ
मिलते
हैं।
खासतौर
से,
इसकी
कूलिंग
प्रॉपर्टीज
शरीर
को
आंतरिक
और
बाह्य
दोनों
तरह
से
शांत
करता
है।
गर्मी
के
मौसम
में
यह
बढ़े
हुए
पित्त
और
वात
को
भी
कम
करता
है।

पुदीना-जलजीरा शरबत

पुदीना-जलजीरा
शरबत

पुदीना
और
जलजीरा
शरबत
गर्मी
के
दिनों
में
पी
जाने
वाली
एक
बेहतरीन
ड्रिंक
है।
जिससे
शरीर
को
कई
तरह
के
फायदे
मिलते
हैं।
यह

केवल
शरीर
के
तापमान
को
कम
करता
है
बल्कि
पाचन
प्रक्रिया
में
भी
सुधार
करता
है।
चूंकि
गर्मियों
में
लोगों
को
पाचन
संबंधी
कई
समस्याएं
होती
हैं,
तो
ऐसे
में
पुदीना-जलजीरा
शरबत
पीना
अच्छा
विचार
हो
सकता
है।

तरबूज़ का रस

तरबूज़
का
रस

तरबूज
गर्मियों
में
मिलने
वाला
एक
बहुत
ही
सामान्य
फल
है।
इसमें
90
प्रतिशत
से
अधिक
पानी
होता
है,
जो
शरीर
को
हाइड्रेट
रखने
में
मदद
करता
है।
लोग
तरबूज
का
रस
पीना
भी
पसंद
करते
हैं
क्योंकि
यह
शरीर
की
गर्मी
को
कम
करता
है
और
लंबे
समय
तक
तरोताजा
रखने
में
मदद
करता
है।

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • health and food
  • health tip
  • heath tips in hindi
  • homemade sharabats
  • sharabats
  • summer and hydration
  • summer drinks
  • summer drinks to keep hydrated
  • आम पन्ना
  • वाटरमेलन जूस
  • समर ड्रिंक्स
  • समर ड्रिंक्स और हेल्थ
  • हेल्थ टिप्स
  • हेल्थ टिप्स इन हिन्दी
Previous articleथप्पड़ कांड के बाद आया विल स्मिथ की पत्नी जेडा का बयान, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
Next articleShukra Gochar: शुक्र का कुंभ राशि प्रवेश इन राशियों के लिए होगा विशेष 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular