पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बार पर रोशनी डाली है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में रिचर्ड केटलबॉरो और मराइस इरामुस अंपायरिंग करेंगे।
आईसीसी के मैचों में भारत की कुछ बुरी हार वाले मुकाबलों में केटलबॉरो ने अंपायरिंग की थी। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2014 के फाइनल में अंपायरिंग की थी जिसमें भारत को श्रीलंका ने हराया था। उन्होंने 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम हारी थी। 2016 विश्व कप में भी वे थे जब भारत को वेंस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में हराया था। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी वे थे। इस मैच में भारत को पाकिस्तान ने हराया था। फिर आखिरकार 2019 विश्व कप में जब भारत को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराया था तब भी वे अंपायरिंग कर रहे थे।
इन सब इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए जाफर ने एक मीम ट्वीट किया। उन्होंने भारत फैंस की स्थिति को उजागर किया। उन्होंने दो बच्चों की रोते हुए तस्वीर साझा की जिस पर लिखा था- हैप्पी हैलोवीन इंडियन फैंस।”
रविवार यानी आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें पाकिस्तान से हार कर आ रही हैं। विराट कोहली एंड कंपनी आज के मुकाबले के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ टीम कॉम्बिनेशन उतराना चाहेगी। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। कीवी टीम की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ हार ने ये बता दिया है कि डेथ ओवर में टीम के पास पावर हिटर्स की कमी है।
दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा।