ऐसा माना गया है कि राहु शनि के बाद एक ऐसा ग्रह है, जो बहुत ही कम गति के साथ दूसरे ग्रह में गोचर करता है, राहु के प्रभाव शनि के प्रभाव के जैसे ही होती है, और इस ग्रह को दूसरी राशि में जाने में करीब डेढ़ साल लग जाते हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को राहु का आगमन वृषभ राशि तथा मेष राशि में होगा, जिसके वजह से कुछ राशियों पर इसका प्रभाव अधिक होगा तो कुछ पर कम, यानी कि कहा जाए तो कुछ राशियों के लिए लाभदायक होगा तो कुछ राशियों के लिए अशुभ होगा, यहां हम बात करेंगे, कि इस आने वाले साल में राहु का प्रभाव किन किन राशियों में होगा, किसके के लिए लाभदायक होगा और किसके के लिए अशुभ, किस की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आने का संकेत होगा |