GM BrightDrop Zevo 600 Vehicle Van: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भी सिंगल चार्ज में ज्यादा से ज्यादा रेंज देने की कोशिश में लगी हुई हैं. इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में नित-नए प्रयोग और कारनामे हो रहे हैं.
एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है जनरल मोटर्स (General Motors) ने. जनरल मोटर्स की इलेक्ट्रिक वैन ने एक बार के फुल चार्ज पर 260 मील यानी कि 418 किमी की दूरी तय करके एक नई उपलब्धि हासिल की है. जनरल मोटर्स की इस कामयाबी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Record) में भी शामिल किया गया है.
जनरल मोटर्स की इलेक्ट्रिक वैन जीएम ब्राइटड्रॉप जेवो 600 (GM BrightDrop Zevo 600) ने यह अप्रत्याशित दूरी तय की है और इसे कारनामे को करने वाले ड्राइवर का नाम है स्टीफन मार्लिन (Stephen Marlin).
यह भी पढ़ें- लॉन्च होने वाली है 5 डोर वाली Maruti Jimny, थार और गुरखा से होगी टक्कर
सबसे तेज इलेक्ट्रिक वैन
जनरल मोटर्स ने ने इलेक्ट्रिक वैन BrightDrop Zevo का निर्माण किया है. यह बेहतरीन फीचर्स के साथ एक फुल इलेक्ट्रिक जीरो टेलपाइप एमिशन डिलीवरी वैन है. यह GM का मार्केट में सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन है.
स्टीफन मार्लिन ने इलेक्ट्रिक वैन GM BrightDrop Zevo 600 को न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक चलाया. ड्राइवर मार्लिन ने जब यह रिकॉर्ड बनाया तो वह लॉजिस्टिक कंपनी FedEx के तहत यह इलेक्ट्रिक वैन चला रहे थे.
यह भी पढ़ें- Toyota ग्राहकों को देगी 100 से ज्यादा कलर ऑप्शन, ला रही है ‘ड्रेस अप’ तकनीक
जानकारी के मुताबिक, स्टीफन मार्लिन 418 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले पहले व्यक्ति हैं. यह सिंगल चार्ज में किसी इलेक्ट्रिक वैन द्वारा तय की गई सबसे लंबी दूरी है. वैसे इस वैन की आधिकारिक लिमिट 402.3 किलोमीटर है.
मर्सिडीज-बेंज का दावा
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लंबी दूरी की ‘विज़न ईक्यूएक्सएक्स’ का अनावरण किया है. कंपनी का दावा है कि यह कार पूरी तरह से चार्ज बैटरी पर 1,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |