Monday, April 25, 2022
Homeसेहतवर्ल्ड मलेरिया डे 2022: ये दिक्कतें होती हैं मलेरिया के लक्षण, जानें...

वर्ल्ड मलेरिया डे 2022: ये दिक्कतें होती हैं मलेरिया के लक्षण, जानें इस दिन का महत्व, इतिहास और थीम


World Malaria Day 2022: कई खास दिनों की तरह हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलेरिया दिवस क्यों मनाया जाता है या फिर इस स्पेशल डे का महत्व व इतिहास क्या है. अगर नहीं, तो हम आपको इन सभी जानकारी के साथ वर्ल्ड मलेरिया डे की थीम और मलेरिया के लक्षणों के बारे में भी जानकारी देंगे.

Malaria Symptoms: मलेरिया के कौन-से लक्षण होते हैं?
नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक, प्लास्मोडियम पैरासाइट के शरीर में प्रवेश कर जाने पर मलेरिया की बीमारी होती है. यह पैरासाइट एनाफिलीज मच्छर के काटने पर शरीर में जाता है. मलेरिया के कुछ आम लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं. जैसे-

  • बुखार, खासतौर से 4 या 8 घंटे के चक्र में
  • सिरदर्द
  • उल्टी
  • थकान
  • चक्कर आना, आदि

नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक, मलेरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करवानी चाहिए. क्योंकि यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है.

World Malaria Day History: विश्व मलेरिया दिवस का इतिहास
सबसे पहले मलेरिया दिवस मनाने की शुरुआत साल 2001 में अफ्रीका ने की थी, क्योंकि वहां पर इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जाता था. लेकिन 2007 के सत्र के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक रूप से मनाने का निर्णय लिया. जिसके बाद वर्ल्ड मलेरिया डे की शुरुआत हुई. इस तरह 2008 में पहली बार वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया गया.

World Malaria Day 2022: वर्ल्ड मलेरिया डे क्यों मनाया जाता है?
जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो समाज के लिए काफी बड़ा खतरा है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, साल 2020 में दुनियाभर के 241 मिलियन लोग इस बीमारी के शिकार बने थे. इसलिए मलेरिया के लक्षणों, मलेरिया के बचाव और ऐसी ही जानकारी का प्रसार करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिवस के द्वारा लोगों से मलेरिया बीमारी से जुड़ी रिसर्च आदि के लिए डोनेट करने की अपील भी की जाती है.

World Malaria Day 2022 Theme: इस साल विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम क्या है?
हर साल वर्ल्ड मलेरिया डे की एक अलग थीम रखी जाती है. डब्ल्यूएचओ ने इस साल विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम ‘हार्नेस इनोवेशन टू रिड्यूज द मलेरिया डिजीज बर्डन एंड सेव लाइव्स’ रखी है. जिसका मतलब है कि मलेरिया बीमारी के बोझ को कम करने और जिंदगियां बचाने के लिए नई खोजों का उपयोग करें.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.





Source link

  • Tags
  • malaria
  • malaria day significance
  • malaria symptoms
  • symptoms of malaria
  • world malaria day
  • World Malaria Day 2022
  • World Malaria Day History
  • world malaria day theme 2022
  • मलेरिया
  • मलेरिया के लक्षण
  • मलेरिया दिवस का महत्व
  • वर्ल्ड मलेरिया डे 2022
  • वर्ल्ड मलेरिया डे थीम 2022
  • विश्व मलेरिया दिवस
  • विश्व मलेरिया दिवस का इतिहास
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular