Metaverse एक ऐसा वर्चुअल दुनिया है, जहां पर आपको एक अलग ही प्रकार का अनुभव होने वाला है. वैसे तो ये एक कंप्यूटर से तैयार की गयी दुनिया है, लेकिन ये हुबहू असली दुनिया से भी ज़्यादा सच्ची दिखायी पड़ती है. Metaverse को इंटरनेट का अगला दौर कहना गलत नहीं होगा. अब इसी मेटावर्स को लेकर दुनिया के सबसे नए गणराज्य बारबाडोस ने बड़ा ऐलान किया है. 3 लाख की आबादी वाले कैरिबियाई द्वीपों के प्रमुख देश बारबाडोस मेटावर्स में पहला दूतावास खोलेगा. यहां सारा काम कंप्यूटर पर घर बैठे ही होगा. न कोई ऑफिस आवर होगा और न कोई मीटिंग.