Highlights
- वरुण धवन और नताशा दलाल ने जनवरी 2021 में शादी की है।
- वरुण और नताशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मुंबई: वरुण धवन ने अपनी वाइफ नताशा दलाल संग पहली बार एक रील वीडियो बनाया है। वीडियो के साथ ही वरुण ने लिखा है कि हो सकता है उनकी वाइफ के साथ उनका पहला और आखिरी रील हो, क्योंकि उनकी वाइफ को ये सब पसंद नहीं है। बता दें, वरुण धवन और सारा अली खान पर फिल्माए इस गाने के काफी रील्स बनते हैं और एक साल बाद भी गाना हिट है। यही वजह है कि वरुण धवन मजबूर हो गए और उन्होंने भी इस गाने पर रील्स बनाया है।
वरुण धवन ने लिखा है-
तेरी भाभी खड़ी है…
मुझे नताशा से कहा कि मैं किसी और के साथ शूट कर लूंगा तब वो मेरे साथ रील बनाने के लिए सहमत हुई। ऐसा हो सकता है कि आगे वो मेरे साथ एक भी रील्स ना बनाए, लेकिन वह जानती है कि मुझे यह गाना कितना पसंद है। मैं कितना खुश हूं कि यह पूरे एक साल बाद ट्रेंड कर रहा है इसलिए मैं मजबूर हुआ।
वीडियो में वरुण के पीछे क्रिसमस की डेकोरेशन भी दिख रही है।
ये भी पढ़ें-