Thursday, December 23, 2021
Homeलाइफस्टाइलवजन बढ़ाने के लिए करें दूध, घी और केला का सेवन, इन...

वजन बढ़ाने के लिए करें दूध, घी और केला का सेवन, इन 10 चीजों को बनाएं डाइट का हिस्सा


Weight Gain Superfood: पतले और कमजोर लोग वजन बढ़ाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं. जरूरत से ज्यादा पतला होना अस्वस्थ शरीर के भी संकेत है. पतले लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है जिसकी वजह से वो जल्दी रोगग्रस्त हो जाते हैं. कई लोगों में अपने दुबलेपन की वजह से आत्मविश्वास में कमी नजर आती है. उन्हें अपनी पर्सनेलिटी अच्छी नहीं लगती और कोई भी कपड़ा अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में कई बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. वजन बढ़ाने के लिए आपको अच्छी डाइट लेने की जरूरत होती है. आज खाने में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जिससे हेल्दी तरीके से आपका वजन बढ़े. आज हम आपको मोटा होने के लिए कई ऐसे कारगर घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे तेजी से आपका वजन बढ़ने लगेगा. जानते हैं वजन बढ़ाने वाले 10 खाद्य पदार्थ कौन से हैं. 

वजन बढ़ाने के लिए घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय

1- केला- रोजाना केला खाने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. मोटा होने के लिए आपको पूरे दिन में करीब 3-4 केले जरूर खाने चाहिए. आप नाश्ते में बनाना शेक पी सकते हैं. वजन बढ़ाने के लिए दूध या 1 दही के साथ केला का सेवन करें. इससे तेजी से वजन बढ़ता है. केला पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, जो आपको दिन भर एनर्जेटिक रखता है.

2- दूध- वजन बढ़ाने के लिए आप रोज दूध जरूर पिएं. अगर आपको जल्दी वजन बढ़ाना है तो आप दूध में शहद मिलाकर पीएं. आयुर्वेद में दूध और शहद को मोटा होने की दवा माना जाता है. आप नाश्ते में और रात में सोने से पहले शहद वाला दूध पीएं, इससे पाचन मजबूत होता है. 

3- खजूर, अंजीर और बादाम- हेल्दी वेट गेन के लिए आप रोज बादाम, खजूर और अंजीर वाला दूध पिएं. इसके लिए आप 3-4 बादाम, खजूर और अंजीर को दूध में डालकर उबाल लें. अब रोज रात में सोने से पहले इस दूध को पिएं. इससे वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी और शरीर मजबूत बनेगा. 

4- ओट्स और दलिया- वजन बढ़ाने के लिए आप दूध-ओट्स या दूध-दलिया भी खा सकते हैं. आप इसमें फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध में बने ओट्स और दलिया वजन बढ़ाने में मदद करते है. इससे शरीर को ताकत मिलती है और वजन वृद्धि होती है. 

5- किशमिश- किशमिश भी वजन बढ़ाने में मदद करती हैं. इसके लिए करीब 10 ग्राम किशमिश को थोड़ी देर दूध में भिगो दें.  रात में सोने से पहले दूध को उबाल लें और इस दूध को पी लें. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो दूध के साथ किशमिश का सेवन करें. इससे शरीर पुष्ट बनता है और वजन भी बढ़ता है. 

6- सोयाबीन- सोयाबीन प्रोटीन से भरपूर होता है, जिससे शरीर मजबूत बनता है. आप प्रोटीन के लिए सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाश्ते में सोयाबीन खाने से वजन बढ़ता है. सोयाबीन में प्रोटीन के अलावा दूसरे जरूरी पोषक तत्व भी पाए जोते हैं, जो आपके शरीर को फिट रखते हैं. 

7- पीनट बटर- आजकल लोग वजन बढ़ाने के लिए पीनट बटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. जिम ट्रेनर मोटापा बढ़ाने के लिए पीनट बटर के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. पीनट बटर में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप इसे नाश्ते में ब्रेड या टोस्ट के साथ खा सकते हैं. इससे वजन बढ़ाने में आसानी होगी.

8- घी- दादी नानी के जमाने में लोग घी खाकर अपने शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाते थे. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यह सबसे पुराना तरीका है अपना सकते हैं.  आप खाने में घी और चीनी खा सकते हैं. इसमें कैलोरी और फैट काफी मात्रा में पाया जाता है, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. 
 
9- सेब और गाजर- मोटा होने के लिए आप सेब और गाजर का सेवन करें. आप बराबर मात्रा में सेब और गाजर को कद्दूकस कर लें. अब इसे लंच के बाद खाएं. इससे कुछ हफ्तों में ही आपका वजन बढ़ने लगेगा. 

10- काले चने- वजन बढ़ाने के लिए आप चने का सेवन जरूर करें. दरअसल चने को भिगोने के बाद इसे खाने से शरीर में अच्छा मात्रा में प्रोटीन पहुंचता है, जो वजन बढ़ाने में मदद करता है. आपने जिम जाने वाले या बॉडी बनाने वाले लोगों को अक्सर भीगे हुए चने खाते देखा होगा. चना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Diet
  • diet plan for weight gain in 7 days
  • Fitness
  • food
  • food to gain weight for females
  • Health
  • Health news
  • How can I gain 10 kg weight in one month
  • How can I gain weight in 7 days
  • How can I gain weight naturally
  • How to Gain Weight
  • Lifestyle
  • Weight Gain
  • Weight Gain Ayurvedic
  • weight gain diet chart
  • weight gain diet plan
  • weight gain diet plan for female
  • weight gain food timetable
  • weight gain foods list
  • Weight Gain Home remedies
  • weight gain tips
  • Which fruits increase weight
  • एबीपी न्यूज़
  • कैसे 1 महीने में 10 किलो वजन बढ़ाने के लिए
  • क्या खाएं जिससे वजन बढ़े
  • तेजी से वजन कैसे बढ़ाएं
  • दुबले पतले शरीर को कैसे मोटा बनाएं
  • मोटा होने के लिए क्या करें
  • मोटापा बढ़ाने का तरीका
  • वजन कैसे बढ़ाएं
  • वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय
  • वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं
  • वजन बढ़ाने के लिए सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular