Saturday, February 19, 2022
Homeलाइफस्टाइलवजन घटाने में मदद करता है मेथी पानी, रोजाना इस तरह करें...

वजन घटाने में मदद करता है मेथी पानी, रोजाना इस तरह करें इस्तेमाल


Weight Loss Drink: वजन घटाने के लिए मेथी किसी औषधि से कम नहीं है. मेथी में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपको कई स्वास्थ्य लाभ देते हैं. सेहत और शरीर दोनों के लिए मेथी फायदेमंद है. खासतौर से वजन कम करने के लिए मेथी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. मेथी के दाने में भरपूर फाइबर होता है, जिससे कार्बोहाइड्रेट को अवशोषित करने की प्रक्रिया स्लो हो जाती है. मेथी में एमिनो एसिड होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. ऐसे में अगर आप बढ़ते हुए वजन से परेशान है तो आपको मेथी का इस्तेमाल करना चाहिए. आप रोज सुबह खाली पेट मेथी का पानी पी सकते हैं. इसके अलावा मेथी की चाय और कई दूसरे तरीकों से भी इसका सेवन कर सकते हैं. इससे आपका वजन कम होगा और कई बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा. जानते हैं वजन कम करने के लिए मेथी का इस्तेमाल कैसे करें? 

1- मेथी का पानी- वजन घटाने के लिए सबसे ज्यादा मेथी का पानी इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है. एक्सपर्ट्स हमेशा वेट कम करने के लिए सुबह में मेथी का पानी पीने की सलाह देते हैं. आपको इसके लिए रात में एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी के दाने डालकर भिगोने हैं. अब सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें. आप चाहें तो मेथी को चबाकर भी खा सकते हैं. 

2- मेथी के दानों को उबालकर- दूसरा तरीका है कि आप एक चम्मच मेथी को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं. इस तरह मेथी का पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं. इस पानी को पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. आप चाहें तो दिन में 2 बार मेथी का पानी पी सकते हैं.

3- मेथी की चाय- वजन कम करने के लिए मेथी की चाय भी पी सकते हैं. इस चाय में आप शहद, अदरक और दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चाय को पीने से विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे. चाय में दालचीनी और अदरक डालने से सूजन कम होगी. आप इसे सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर पीएं. इस चाय से आपका वजन भी कंट्रोल रहेगा.

4- अंकुरित मेथी- मेथी खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं इसीलिए इसे सुपर मेडिसिन भी कहते हैं. आप चाहें तो मेथी को भिगोकर उसे अंकुरित होने पर सेवन कर सकते हैं. वेट लॉस के लिए मेथी खाने का ये अच्छा तरीका है. इससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलेगी. 

5- मेथी और शहद- मोटापे से परेशान लोग शहद और मेथी का पानी भी पी सकते हैं. शहद खाने से सूजन कम होती है और इम्यूनिटी मजबूत होती है. वहीं अगर आप मेथी के दानों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर पीते हैं तो इससे बढ़ते हुए वजन को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: गला खराब होने पर इन Foods का करें सेवन, इन चीजों से बनाएं दूरी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • benefits of fenugreek seeds soaked in water for Weight Loss
  • cinnamon and fenugreek for weight loss
  • Diet
  • fenugreek weight loss success stories
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how to make fenugreek water
  • Immunity
  • is methi leaves good for weight loss
  • jeera and methi water for weight loss
  • jeera methi for weight loss
  • kalonji and methi seeds for weight loss
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • कैसे व्यायाम के बिना 1 महीने में 10 किलो कम करने के लिए
  • मेथी का पानी के फायदे
  • मेथी का पानी पीने के फायदे
  • मेथी के पाउडर से वजन कम
  • मेथी के बीज साइड इफेक्ट
  • मेथी पाउडर के फायदे
  • मेथी से नुकसान
  • वजन कम करने के लिए मेथी का उपयोग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular