Sunday, February 20, 2022
Homeसेहतवजन घटाने में अहम रोल प्ले करता है डिनर, जानिए किस समय...

वजन घटाने में अहम रोल प्ले करता है डिनर, जानिए किस समय तक खा लेना चाहिए रात का खाना


अगर आपको लंबे समय तक फिट और हेल्दी रहना है तो आपको अपनी डाइट के साथ-साथ समय का भी बहुत ख्याल रखने की जरूरत है. कहते हैं जिंदगी में हर चीज के नियम हैं अगर आप उनके साथ खिलवाड़ करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अच्छी सेहत सिर्फ इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप क्या खा रहे हैं, बल्कि आप कब खा रहे हैं इस बात पर भी निर्भर करती है. जी हां, आपके नाश्ता (Breakfast), लंच (Lunch), डिनर (Dinner), का समय आपकी फिटनेस पर काफी असर डालता है. अगर आप जब समय मिले तब खाना खाते हैं तो ये सही नहीं है. खासतौर से जब  आप वजन कम करने की (Weight Loss) की कोशिश कर रहे हैं तो आपको डाइट के साथ-साथ समय का भी ध्यान रखना जरूरी है. जानते हैं खाना खाने का सही समय क्या है. 

सोने और खाने में 3 घंटे का अंतर 

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की मानें तो खाना खाने के बाद जब तक आपका शरीर एक्टिव रहता है शरीर कैलोरी बर्न (Calorie Burn) करता है. जो कैलौरी बर्न नहीं होती वो फैट के रूप में जमा हो जाती है. सोने से पहले खाना खाने से ब्लड शुगर (Blood Sugar) और इंसुलिन बढ़ने लगता है. इससे आपको नींद की दिक्कत हो सकती है. इसीलिए कहा जाता है कि आपका डिनर, लंच और ब्रेकफास्ट से हल्का होना चाहिए. आपको सोने से पहले करीब 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए. देर से डिनर करने पर वजन बढ़ने (Weight Gain) लगता है. 

कहा कहते हैं रिसर्च

कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि आपको अपने शरीर को नींद के लिए तैयार होने से पहले ही डिनर खत्म कर लेना चाहिए. सोने से पहले शरीर समेटालोनिन (Melatonin) रिलीज करना शुरू कर देता है उससे पहले आपको अपना आखिरी खाना खत्म कर देना चाहिए. अंधेरा होने पर शरीर मेलाटोनिन रिलीज करने लगता है जिसका मेटाबॉलिज्म से भी संबंध है. जब आपका दिमाग सोने के लिए तैयार होता है तो खाना फैट में बदल जाता है. इससे मोटापे का खतरा बढ़ता है. 

शाम को 7 बजे तक कर लें डिनर 

वजन घटाने के लिए आपको जल्दी डिनर करना चाहिए. अगर आपको फिट रहना है तो शाम को 7 बजे तक अपना खाना खा लें. इससे पाचन तंत्र पर बेहतर होगा और आपका खाना आसानी से पच जाएगा. जल्दी डिनर करने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. अगर आप देर से डिनर करते हैं तो खाना आंत में पड़ा रहता है, जिससे आपके पाचन पर असर पड़ता है. जल्दी डिनर करने से खाना फैट के रूप में जमा नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Weight Loss: अपनी शादी में दिखना चाहती हैं फिट और सुंदर? फॉलों करें Pre-Wedding Weight loss Tips

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best time for breakfast
  • best time to eat
  • best time to eat dinner for sleep
  • Diet
  • dinner time in india
  • eating schedule to lose weight fast
  • eating time schedule
  • Fitness
  • food
  • food time table for weight loss
  • Health
  • Immunity
  • Lifestyle
  • lunch and dinner to lose weight
  • Weight Loss
  • weight loss tips
  • what to eat for breakfast
  • एबीपी न्यूज़
  • कम भोजन करने के फायदे
  • खाना खाने का सही तरीका
  • खाना खाने का सही समय
  • खाना खाने का सही समय क्या है
  • खाने और सोने में कितने घंटे का अंतर होना चाहिए
  • डिनर का सही समय क्या है
  • दोपहर का खाना कितने बजे खाना चाहिए
  • रात के खाने का सही समय
  • रात को हल्का खाने के फायदे
  • रात में खाने का सही समय
  • वजन कैसे घटाएं
Previous articleSamantha Ruth Prabhu ने दिखाया अपना सबसे बोल्ड अवतार, झरने के नीचे लगाई आग
Next articleTop 5 New South Mystery Suspense Thriller Movies Hindi Dubbed Available On Youtube | ANJAAM PATHIRAA
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular