Rosted Snacks For Weight Loss: आजकल लोग वजन घटाने के चक्कर में डाइटिंग करने लगते हैं. हालांकि लंबे समय तक डाइटिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार इतनी भूख लगती है कि कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बहुत कम लोग हैं जो हेल्थ को ध्यान में रखते हुए जंक और प्रोसेस्ड फूड से दूर रहते हैं. कुछ हफ्ते डाइटिंग करने के बाद लोगों की क्रेविंग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको कुछ हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए. इन स्नैक्स से आपको भूख भी कम लगेगी और क्रेविंग भी शांत हो जाएगी.
दरअसल, डाइटिंग में स्नैक्स सबसे अहम होता है जो ये डिसाइड करता है कि आपका वजन कम होगा या नहीं. लोग पतला होना चाहते हैं लेकिन पूरे दिन स्नैक्स खाने की आदत को नहीं छोड़ पाते. जिससे कैलोरी बढ़ने लगती है. अगर आप भी डायटिंग में स्नैक्स खाना ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपके लिए रोस्टेड स्नैक्स बेहतरीन ऑप्शन हैं. ये काफी हेल्दी और कम कैलोरी वाले होते हैं. जानते हैं वजन घटाने के लिए आपको डाइट में कौन से ऐसे 5 रोस्टेड स्नैक्स शामिल करने चाहिए.
1- चना- वजन घटाने वाले स्नैक्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है चना. रोस्टेड चना खाने से भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर मिलता है. जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. भुने चने खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगते हैं. चने खाने के काफी देर तक भूख नहीं लगती, जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं.
2- मखाना- डाइटिंग के दौरान रोस्टेड स्नैक्स के तौर पर आपके लिए मखाना सबसे अच्छा ऑप्शन है. मखाने में कैलोरी बहुत कम होती है जबकि सोडियम की मात्रा अधिक होती है. वहीं ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी मखाने का कम होता है. मखाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी काफी होती है. आपको जब भी भूख लगे रोस्टेड मखाने खा सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें माइक्रोवेब में भी भूने सकते हैं.
3- मटर- आपको कुछ हेल्दी और चटपटा खाने का मन करे तो आप रोस्टेड मटर खा सकते हैं. मटर को रोस्ट करना काफी आसान है. इसके लिए मटर को धोकर सुखा लें. अब किसी बेकिंग शीट पर 375 डिग्री टेंपरेचर पर 45 मिनट तक इन्हें बेक करें. आप शाम को चाय या कॉफी के साथ इस हेल्दी स्नैक को खा सकते हैं.
4- बादाम- रोस्टेड बादाम भी आपको डाइटिंग में मदद करेंगे. बादाम खाने से शरीर को भरपूर फाइबर मिलता है. हेल्दी स्नैक्स के तौर पर आप बादाम खा सकते हैं. बादाम खाने से हार्ट, कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी दूर होती है. इससे वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है.
5- सीड्स- डाइटिंग के दौरान हेल्दी स्नैक्स में आप रोस्टेड सीड भी खा सकते हैं. आप अपनी पसंद के कोई भी सीड्स को भूनकर खा सकते हैं. आप सूरजमुखी, लौकी और अलसी के बीज को भूनकर किसी जार में बंद करके रख लें. भूख लगने पर स्नैक के तौर पर इनका सेवन कर सकते हैं. इससे वजन कंट्रोल रहेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips : कहीं आप ज्यादा तो नहीं ले रहे पैरासिटामोल, जानें कब और कितना लेना है खुराक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )