Saturday, December 11, 2021
Homeलाइफस्टाइलवजन घटाना है तो रात में भूलकर भी न खाएं ये चीजें,...

वजन घटाना है तो रात में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, तेजी से बढ़ने लगेगा मोटापा


Diet Tips For Weight Loss: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास फिटनेस के लिए वक्त नहीं है. खान-पान में लापरवाही की वजह से लोगों में मोटापे की समस्या सबसे ज्यादा होने लगी है. कोरोना में घरों में रहने की वजह से भी लोगों का वजन तेजी से बढ़ा है. वर्क फ्रोम होम वालों का तो और बुरा हाल है सुबह से ऑफिस शुरु होता है और रात हो जाती है. बस एक जगह पर बैठे रहने से मोटापा बढ़ने लगा है. कुछ लोगों को देर रात जागकर काम करना पड़ता है, जिससे रात में भूख लगती है. ऐसे में लोग अनहेल्दी खाना खा लेते हैं. रात में कुछ भी अनहेल्दी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. अगर आपको पतला रहना है या वजन कम करना है तो इन चीजों को रात में कभी न खाएं. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात को अनहेल्दी खाने से वजन सबसे ज्यादा बढ़ता है. कुछ लोग देर रात तक खाना खाते हैं और तुरंत सो जाते हैं. इससे मोटापा बढ़ता है. अगर आपको फिट रहना है तो सोने से कम से कम 3 घंटे पहले डिनर करने की आदत बना लें.

रात में इन चीजों का सेवन न करें 

1- चॉकलेट- रात में चॉकलेट खाने से भी तेजी से वजन बढ़ता है. चॉकलेट में कैफीन और शुगर मात्रा ज्यादा होता है जिससे आप मोटे हो सकते हैं. आपको अगर चॉकलेट का शौक है तो दिन में चॉकलेट खा सकते हैं डिनर के बाद परहेज़ करें.

2- फ्राइड फूड- वजन को तेजी से बढ़ने के पीछे वजह है देर रात आपका तला भुना खाना. फ्राइड फूड में कार्ब और फैटी एसिड होता है, जिससे पेट की एसिडिटी और वजन कम हो जाता है. इसलिए पतले होने के लिए रात में हल्का खाना खाने की सलाह दी जाती है जो सुपाच्य भी हो.

3- नूडल्स- जो लोग रात में देर तक जागते हैं उन्हें भूख लगने लगती है. ऐसे में कई लोग कुछ बनाने के झंझट की वजह से इंस्टेंट नूडल्स खा लेते हैं. आपकी ये आदत वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है. नूडल्स में कार्ब और फैट्स होता है फाइबर बिलकुल नहीं होता है. इससे सेहत को नुकसान हो सकता है वहीं वजन भी तेजी से बढ़ता है.

4- सोडा- कई लोग डिनर के बाद सोडा पीना पसंद करते हैं, इससे खाना आसानी से पच जाता है. फ्राइड फूड में हाई शुगर कंटेन्ट होते हैं जिसससे बेली फैट बढाने लगता है. मोटापा कम करने के लिए सोने से पहले सोडा नहीं पीना चाहिए.

5- मीठा खाने से बचें- रात को वजन बढ़ने की एक बड़ी वजह मीठा खाना भी है. अगर आप देर रात मिठाई खाते हैं तो इससे तेजी से वजन बढ़ता है. रात में आपको मीठा खाने से दूरी बनानी चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: कोरोना से बचने के लिए क्या खाएं क्या न खाएं, दिनचर्या में करें ये खास बदलाव  

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • don’t eat this food before bed
  • Fitness
  • food
  • food to avoid at night
  • foods that keep you awake at night
  • foods to avoid at night
  • fruits not to eat at night
  • Health
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • what to eat at night when hungry
  • एबीपी न्यूज़
  • रात में इन चीजों से करें परहेज
  • रात में चॉकलेट खाने से बढ़ता है वजन
  • रात में तला भुना खाने से बचें
  • रात में नूडल्स नहीं खाएं
  • रात में ये चीजें न खाएं
  • सोने से पहले खाना
  • सोने से पहले ये चीजें न खाएं
Previous articleसर्दी के आगाज के साथ बढ़ी गुड़ की मांग, जानिए कैसे गन्ने के रस से बनती है मिठाई
Next articleकाजोल ने किया था अजय देवगन से शादी करने का फैसला तो उठे थे ये सवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular