Tuesday, April 12, 2022
Homeलाइफस्टाइलवजन कम करने के लिए सुबह नाश्ते में न करें ये गलतियां

वजन कम करने के लिए सुबह नाश्ते में न करें ये गलतियां



मोटापे से तरह-तरह की बीमारी शरीर को घेर लेती हैं. इस वजह से लोगों की सेहत बिगड़ जाती है. अगर आपको भी वजन कम करना है शुरुआत नाश्ते से करनी पड़ेगी लोग बिना सोचे-समझे सुबह के समय पूरी, परांठे, नमकीन, बिस्कुट आदि का सेवन करने लग जाते हैं. लेकिन आप जो भी दिन की शुरुआत में खाते हैं, उससे आपका वजन भी प्रभावित होता है. मसलन, अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो सिर्फ अपने डिनर पर ही नहीं, बल्कि ब्रेकफास्ट पर भी उतना ही ध्यान देना होगा. तो आइये जानते है हमें सुबह के नाश्ते में क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए.



  • देर से नाश्ता न करें- यह देखा जाता है कि लोग 5-6 बजे उठते हैं, लेकिन नाश्ता 9-10 बजे करते हैं. हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. उठने के बाद आपको अपना ब्रेकफास्ट 40-60 मिनट में कर लेना चाहिए. अगर ब्रेकफास्ट से पहले नट्स या मिल्क ले रहे हैं तो आप दो घंटे का गैप कर सकते हैं लेकिन उठने के बाद लंबे समय तक कुछ ना खाने से बीएमआर रेट कम होता है और वजन घटने के स्थान पर बढ़ने लगता है.

  • सुबह का नाश्ता न भूलें- कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर वह ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं तो इससे उनका वजन कम होगा लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है. जब आप अपना ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म रेट काफी स्लो हो जाता है, जिससे वजन कम होने के स्थान पर बढ़ने लगता है इसलिए कभी भी सुबह का नाश्ता न छोड़ें.

  • सिर्फ एग व्हाइट न खाएं- कुछ लोग सिर्फ अंडों का ही सेवन करते हैं और उसमें भी वह केवल एग व्हाइट को ही लेते हैं और यॉक छोड़ देते हैं. लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप पूरे दिन में दो अंडे आसानी से खा सकते हैं और उससे आपको कोई समस्या नहीं होगी कम से कम एक अंडा तो आपको यॉक के साथ खाना चाहिए.

  • सिर्फ फलों का ही सेवन न करें- जो लोग सिर्फ फलों का सेवन करते हैं उन्हें विटामिन्स व मिनरल्स तो मिलते हैं, लेकिन उनका कैलोरी काउंट काफी कम हो जाता है. साथ ही साथ, उन्हें प्रोटीन, कार्ब्स और गुड फैट भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलते, जिसका विपरीत असर उनके मेटाबॉलिक रेट पर पड़ता है. इसलिए आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका मेटाबॉलिक रेट भी अच्छा रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप प्रोटीन, कार्ब्स और गुड फैट को अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें.


ये भी पढ़ें-गर्मियों में इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा निखार, कई समस्याएं होंगी दूर


ये 3 योगासन रखे चेहरे को टोन और टाइट, जानें करने का सही तरीका





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.








Source link
  • Tags
  • 2 गलतियां सेहरी में कभी ना करें
  • best thing for weight loss in the morning
  • best way to lose weight
  • diet plan to lose weight
  • Diet plan to lose weight fast
  • easy ways to lose weight
  • Health news
  • health tips
  • How To Lose Belly Fat
  • How to lose weight
  • how to lose weight fast
  • how to lose weight in a week
  • lose weight
  • Lose Weight Fast
  • losing weight
  • mistakes to be avoided to lose more weight
  • morning habits to lose weight
  • Weight Loss
  • weight loss mistakes
  • weight loss tips
  • what to eat for breakfast when trying to lose weight
  • अनुलोम विलोम प्राणायाम ये गलतियां भूलकर ना करें
  • प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने के बाद न करें ये गलतियां
  • भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां
  • समय पर नाश्ता न करना
  • सही खाना खाने के बाद भी करते हैं ये गलतियां
  • सुबह नाश्ते में न करें ये गलतियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular