Sunday, April 10, 2022
Homeटेक्नोलॉजीलोगों में बढ़ रहा E-Vehicle का क्रेज, जानें देश में कितनी तेजी...

लोगों में बढ़ रहा E-Vehicle का क्रेज, जानें देश में कितनी तेजी से बढ़ रही ई-वाहनों की बिक्री


नई दिल्ली. देश में ई-वाहनों (Electric Vehicle) के प्रति लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. पर्यावरण को लेकर बढ़ी जागरुकता के कारण लोगों में ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है. इसका असर बिक्री पर दिखने लगा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा (FADA) के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

फाडा का ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर चार लाख यूनिट के पार पहुंच गई. कुल बिक्री में दोपहिया वाहनों का सबसे ज्यादा योगदान रहा.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी में मामूली तेजी, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

कुल 429217 ई-वाहन बिके
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में कुल 429217 ई-वाहन बिके. 2020-21 के दौरान देश में ई-वाहनों की बिक्री 134821 यूनिट रही थी. 2019-20 के दौरान देश में 168300 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे. पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना तेजी के साथ 17802 यूनिट रही, जो 2020-21 में 4984 यूनिट रही थी.

ये भी पढ़ें- पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में से कौन सा विकल्प बेहतर है, जानिए दोनों में 5 बड़े अन्तर

टाटा मोटर्स की बिक्री सबसे ज्यादा
इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स कुल 15198 ई-वाहन बेचने के साथ सबसे आगे रही. यानी इस कंपनी से 2021-22 में सबसे ज्यादा ई-वाहन बेचे. उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 फीसदी रही. 2020-21 में उसने  3523 ई-वाहन बेचे थे.

ये भी पढ़ें- ICICI Bank ने बढ़ाई सीनियर सिटीजन की स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, जानिए कब तक उठा सकते हैं लाभ

एमजी मोटर इंडिया
कंपनी 2045 ई-वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 फीसदी है. 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1115 यूनिट रही थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंडई
कंपनी 156 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे और ह्यूंडई मोटर 128 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही. दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम रही.

ई-दोपिहया में हीरो इलेक्ट्रिक शीर्ष पर
बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 231338 यूनिट पर पहुंच गई. 2020-21 में यह आंकड़ा 41046 यूनिट था. दोपहिया सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक 65303 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 फीसदी रही.

ओकिनावा दूसरे और एम्पियर तीसरे स्थान पर
ओकिनावा ऑटोटेक 46447 ई-दोपिहया वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर 24648 यूनिट की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही. हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे. इसके साथ ही यह चौथे स्थान पर रही. बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14371 वाहनों की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9458 के साथ सातवें स्थान पर रही.

177874 ई-तिपहिया वाहन बिके
फाडा ने 1605 में से 1397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं. संगठन ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 177874 यूनिट पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88391 यूनिट रही थी. इस दौरान इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री 400 यूनिट से बढ़कर 2203 यूनिट पहुंच गई.

Tags: Auto sales, Automobile, Electric Car, Electric Vehicles



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular