WBPHED Recruitment 2021: लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (WBPHED) में इंजीनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल) पदों पर नौकरियां निकली हैं. जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है, आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को WBPHED की आधिकारिक वेबसाइट (wbphed.gov.in) पर जाना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (Graduate Degree/Diploma) होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 50 पदों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें. अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से कम होना चाहिए. उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 28,000/- रुपये का भुगतान किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की जानकारी ई-मेल आईडी के जरिए भेज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
DU PG Merit List 2021: डीयू ने जारी की पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट, 29 नवंबर तक ले सकेंगे दाखिला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI