MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार MPSC Assistant Public Prosecutor Recruitment 2022 के लिए 27 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू की जा चुकी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं बता दें कि उम्मीदवारों को और डिटेल्स जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पहले चेक करें, उसके बाद आवेदन करें.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आयु सीमा
इसके अलावा एमपीएससी असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्क
इस प्रक्रिया के माध्यम से गृह विभाग में असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 547 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. सभी योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर 27 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 719 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 449 रुपये देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI