Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro के अनुमानित प्राइस
DealNTech की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अनजान यूरोपीय रिटेलर ने Realme GT 2 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 539 (लगभग 45,500 रुपये) में लिस्ट किया है। लिस्टिंग के अनुसार, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 589 (लगभग 49,720 रुपये) हो सकती है। इसका बेस मॉडल ‘पेपर वाइट’ और ‘पेपर ग्रीन कलर’ ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, टॉप-एंड मॉडल दोनों कलर ऑप्शन के साथ ही ‘स्टील ब्लैक’ कलर में भी आ सकता है।
लिस्टिंग के अनुसार, Realme GT 2 Pro को 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत EUR 789 (लगभग 66,600 रुपये) होने की उम्मीद है।
हालांकि इनमें से कोई भी डिटेल अभी ऑफिशियल नहीं है। दिसंबर 2021 में रियलमी ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप Realme GT 2 Pro के पहले ऑफिशियल लुक को अनवील किया था। कंपनी ने बताया था कि Realme GT 2 Pro तीन विशेषताओं के साथ आएगा। यह डिजाइन, कैमरा और कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी पर फोकस्ड होंगी। दावा किया जाता है कि यह फोन बायो-बेस्ड पॉलीमर डिजाइन वाला दुनिया का पहला फोन है।
बात करें रियलमी डिवाइसेज की, तो Realme Narzo 50 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। मिड-रेंज में दस्तक देने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो G96 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Realme Narzo 50 में सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन डायनैमिक रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ आता है और वर्चुअल मेमोरी के तौर पर फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। Realme Narzo 50 से पहले पिछले साल सितंबर में Realme Narzo 50i और Realme Narzo 50A को लॉन्च किया गया था।
Realme Narzo 50 की इंडिया में कीमत 12,999 रुपये सेट की गई है। यह दाम 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए हैं। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन को स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। Realme Narzo 50 की बिक्री Amazon और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर व रिटेल स्टोर से की जाएगी। Narzo 50 की बिक्री 3 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी।