Motorola Edge 30 Pro Price: मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Pro लॉन्च कर दिया है. इस फोन को ग्लोबली भी लॉन्च किया गया है. 8GB RAM और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 60MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Pro स्मार्टफोन अपने आप में कई खूबियों को समेटे हुए हैं.
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लैस है. इस फोन को दो रंग Cosmos Blue और Stardust White में लाया गया है. मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए लॉन्चिंग प्राइस में विशेष ऑफर्स दिए हैं.
Motorola Edge 30 Pro Price
मोटोरोला ने अपने नए फोन Motorola Edge 30 Pro की कीमत 49,999 रुपये तय की है. इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 4 मार्च से शुरू होगी. लॉन्चिंग सेल में इसे फ्लिपकार्ट से 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 5,000 रुपये की छूट SBI कार्ड की तरफ से दी जा रही है. अगर इस फोन को आप एसबीआई कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है.
Experience industry-leading performance with Snapdragon® 8 Gen 1, 50MP OIS & 50MP ultra-wide cam, highest-resolution 60MP selfie cam,144Hz OLED display,68W charging & more in #MotorolaEdge30Pro. Sale starts 4th March on @Flipkart & leading retail stores at ₹44,999(incl. offer)!
— Motorola India (@motorolaindia) February 23, 2022
Motorola Edge 30 Pro Specification
मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Pro में 6.7 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 144Hz तक रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले को Corning Gorilla ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया हुआ है.
Motorola Edge 30 Pro स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह फोन Android 12 पर रन करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
Motorola Edge 30 Pro Camera
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया हुआ है. इसमें पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 60MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए डिस्प्ले के बीच में पंच होल मिल रहा है.
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और WiFi जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Motorola, Smartphone