OPPO Reno7 Series 5G Launch: ओप्पो ने अपनी रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं. आज ऑनलाइन इवेंट में रेनो 7 सीरीज के OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. इन फोन के साथ एक स्मार्टवॉच और इयरफोन भी लॉन्च किए गए.
OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है और इस फोन की बिक्री 17 फरवरी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 39,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 8 फरवरी से शुरू होगी.
और ओप्पो स्मार्टवॉच तथा इयरफोन की कीमत की बात करें तो OPPO Watch Free की कीमत 5999 रुपये रखी घई है और OPPO Enco M32 इयरफोन के दाम 1799 रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- बहुत सस्ती मिल रही हैं Noise Smartwatch, पाएं 60% तक डिस्काउंट
ओप्पो रेनो 7 सीरीज फीचर्स (OPPO Reno7 Smartphone Features)
OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन दो नए रंगों में लॉन्च किए गए हैं. Starlight Black और Startrails Blue रंगों के ये स्मार्टफोन बहुत ही आकर्षक हैं.
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर (Sony IMX709 sensor) दिया हुआ है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि Sony IMX 709 Ultra सेंसर मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने दुनिया का पहला सेंसर है. यह स्मार्टफोन नोटिफिकेशन लाइट ओर्बिट ब्रीथिंग लाइट (Orbit Breathing Light) के साथ आएगा. मैसेज आने पर यह लाइट यूजर्स को अलर्ट करेगी.
OPPO Reno7 प्रो स्मार्टफोन का वजन महज 1.80 ग्राम है. यह फोन अल्ट्रा स्लिम है. इसकी मोटाई 7.45 एमएम है और यह रेनो सीरीज का अब तक सबसे स्लिम स्मार्टफोन है.
OPPO Reno7 Smartphone Camera
Reno 7 Pro 5G के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. इसमें Sony IMX709 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किए गए हैं. इनमें 4500 एमएएच बैटरी दी हुई है. महज 5 मिनट चार्ज करने पर आप इनमें 4 घंटे का वीडियो देख सकते हैं. केवल 31 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oppo, Smartphone