Thursday, January 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजीलॉन्च हुआ ₹6300 से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरा...

लॉन्च हुआ ₹6300 से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स


Tecno Pop 5 LTE launched: स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pop 5 LTE लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 6300 रुपये से भी कम है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 14 रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा और 6.5 इंच का डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. स्मार्टफोन पाकिस्तान और फिलीपींस में पिछले साल ही लॉन्च हो चुका था.

Tecno Pop 5 LTE price
भारत में टेक्नो पॉप 5 एलटीई (Tecno Pop 5 LTE) स्मार्टफोन की कीमत 6299 रुपये है. फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट- 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में लाया गया है. फोन को शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया के जरिए 16 जनवरी से खरीदा जा सकता है. Tecno फोन तीन कलर ऑप्शन- डीप सी लस्टर, आइस ब्लू और सियान रंगों में उपलब्ध होगा. यह हिन्दी, बंगाली और उर्दू समेत 14 भाषाएं सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, सबसे लास्ट वाले का दाम सिर्फ 999 रुपये

Tecno Pop 5 LTE Specifications
डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन 6.52 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. यह डिस्प्ले 720×1,560 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला है. कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन के प्रोसेसर की कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकॉग्निशन का भी फीचर है. 

फोटोग्राफी के लिए, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, और फोन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग के साथ आता है. इसके अलावा आपको ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी दी गई है. 

ये भी पढ़ें: New Smart TV: यह देसी कंपनी लाई 75 इंच का QLED TV, फीचर्स भी दमदार, जानें कीमत

इन स्मार्टफोन्स के साथ मुकाबला 
Tecno Pop 5 LTE स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi 9A और realme C20 जैसे स्मार्टफोन्स के साथ रहने वाला है. रेडमी 9ए की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये और रियलमी फोन की कीमत 7,999 रुपये है. ये दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं. 



Source link

  • Tags
  • Budget Smartphone
  • realme C20
  • realme C20 price in india
  • redmi 9a
  • Redmi 9A price in india
  • smartphone under 7000 in india
  • tecno
  • tecno pop 5 lte
  • tecno pop 5 lte amazon
  • tecno pop 5 lte features
  • tecno pop 5 lte full specification
  • Tecno Pop 5 Lte price in india
  • tecno pop 5 lte processor
  • tecno smartphone
  • अमेज़ॅन
  • टेक्नो
  • टेक्नो पॉप 5 एलटीई
  • टेक्नो पॉप 5 एलटीई फीचर्स
  • टेक्नो मोबाइल
  • बजट स्मार्टफोन
  • भारत में 7000 से सस्ते स्मार्टफोन
  • भारत में टेक्नो पॉप 5 एलटीई कीमत
  • भारत में रियलमी सी20 की कीमत
  • रियलमी सी20
  • रेडमी 9ए
  • रेडमी 9ए की भारत में कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular