नोकिया (Nokia) ने आखिरकार अपने स्मार्टफोन नोकिया G11 (Nokia G11) और नोकिया G21 (Nokia G21) पेश कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों फोन शानदार बैटरी के साथ आते हैं. साथ ही इसमें सुपर बैटरी सेवर मोड दिया गया है, जो कि नोकिया ने खासतौर पर डेवलप किया है. नोकिया मोबाइल ने बताया है कि ये दोनों फोन बाकी मौजूदा स्मार्टफोन के मुकाबले डबल सिक्योरिटी अपडेट देते हैं. बताया गया है कि दोनों फोन 30 दिन के ट्रायल के प्री-लोडेड ExpressVPN के साथ आते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ यूज़र्स को 30 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
नोकिया G21 की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 90Hz IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि नोकिया G11 को हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा या नहीं. चार्जिंग स्पीड की बात करें तो ग्राहकों को इसके साथ 18W चार्जर मिलेगा, हालांकि फोन सिर्फ 10W ही पेश करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके 2 महीने मिलेगी फ्री कॉलिंग, पाएं 100GB डेटा)
इसके अलावा नोकिया G21 में कैमरे के तौर पर ट्रिपल कैमरा ऐरे मिलता है. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, और ये दो 2 मेगापिक्सल ऑक्सीलरी कैमरे के साथ आता है. नोकिया मोबाइल के मुताबिक नया AI स्मार्ट यूज़र को रात के समय में बेहतरीन सेल्फी प्रदान करेगा.
कितनी कीमत में लॉन्च हुए Nokia के नए फोन
कीमत की बात करें तो Nokia G21 को 4GB और 64GB की कीमत AED 639 (करीब 13,141 रुपये), वहीं Nokia G11 के 3GB/32GB स्टोरेज की कीमत AED 499 10,262 रुपये).
UAE में नोकिया G21 की बिक्री 9 मार्च से होगी, और फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये फोन भारत में कब और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.
हालांकि कि कीमत देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि अगर ये फोन भारत में आता है तो ये बजट रेंज में पेश किया जाएगा. हालांकि इसकी असल जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |