सैमसंग गैलेक्सी A13 (Samsung Galaxy A13) को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. इस फोन के हार्डवेयर, कैमरा और प्रोसेसर जैसी जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, और गैलेक्सी क्लब के लेटेस्ट लीक से पता चला है कि सैमसंग अपनी A-सीरीज़ को मॉडल नंबर SM-A135F और SM-A136B के साथ 4जी या 5जी वर्जन में पेश कर सकता है. फोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. अगर लीक हुई जानकारी सही है कि सैसमंग गैलेक्सी A10 सीरीज़ जो अपनी कम कीमत के लिए पॉपुलर है, उसे अपना पहली 5जी फोन मिल सकता है.
Galaxy Club की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A13 को चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू ऑरेंज और व्हाइट कलर में पेश कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि Galaxy A33 5G और Galaxy A53 भी इसे कलर पैलेट में लॉन्च किए जाएंगे.
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग A-सीरीज़ के ये दोनों फोन अगले साल 2022 तक पेश किए जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी A13, पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A12 का सक्सेसर फोन होगा.
लीक हुई कुछ पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी A13 में 6.48 इंच का फुल HD LCD डिस्प्ले और तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB, 6GB और 8GB मिलेगा. पिछले लीक में गैलेक्सी A13 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर होने की बात सामने आई है.
50 मेगापिक्स्ल कैमरा मिलने की उम्मीद
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और दो 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा होने का भी पता चला है.
फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)
इतनी है Galaxy A12 कीमत
आखिर में कीमत की बात करें कीमत की तो इस सीरीज़ के सैमसंग गैलेक्सी A12 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. इसलिए माना जा रहा है कि ये फोन भी 15 हज़ार रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी A13 को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.