शियोमी (Xiaomi) के रेडमी K50 सीरीज़ (Redmi K50 Series) को जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है, और उससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आ गए हैं. कहा जा रहा है कि नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. कहा जा रहा है कि ये फोन 2022 के शुरुआत में पेश किया जा सकता है. रेडमी K50 सीरीज़ कंपनी के पहले से मौजूद रेडमी K30 और रेडमी K40 का सक्सेसर होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस नई सीरीज़ में रेडमी K50 वनीला, रेडमी K50 प्रो और टॉप-एंड रेडमी K50 Pro+ मौजूद होगा.
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर Xiaomi i11 सीरीज स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं. माना जा रहा है कि टिप्सटर द्वारा यहां पर आने वाले Redmi K50 मॉडल के बारे बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज़ में कई सारे फोन मौजूद होंगे जो हाई क्वॉलिटी स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ के साथ आ सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहे हैं 3 बेहद खास फीचर, बदल जाएगा आपका चैटिंग का एक्सपीरिएंस)
कहा जा रहा है इस सीरीज़ के फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. Redmi K50 सीरीज के इन फोन में जेबीएल के स्टीरियो स्पीकर और एक एक्स-एक्सिस मोटर होने की भी उम्मीद है. कहा जा रहा है लीक हुए ये फीचर्स सीरीज़ के Redmi K50 Pro और K50 Pro+ स्मार्टफोन में दिए जा सकते हैं.
पहले भी लीक हुए ये फीचर्स
कुछ दिन पहले लीक हुई डिटेल के बारे में बात करें तो पता चला था कि रेडमी के50, रेडमी के50 प्रो और रेडमी के50प्रो + में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का बजट 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM और 5000mAh बैटरी)
इसमें रेडमी K50 में 48 मेगापिक्सल का रियर प्राइमेरी कैमरा सेंसर, वहीं रेडमी K50 Pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा ये भी पता चला था कि रेडमी K50 Pro+ में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और बाकी मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.