वनप्लस 10 सीरीज़ (OnePlus 10 Series) का लॉन्चिंग इवेंट 11 जनवरी मंगलवार को रखा जाएगा. वनप्लस ने लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ डिटेल पहले ही लीक कर दी है. अब फोन की एक और खास जानकारी सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वीबो पर नए पोस्ट में एक TUV का फ्लूएंसी सर्टिफिकेशन देखा गया है, जिससे ये पता चला है कि वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) पहला फोन है, जिसने टेस्ट पास कर लिए हैं. पोस्ट में ये भी बताया गया है कि वनप्लस 10 प्रो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे चीन में लेटेस्ट वर्जन ColorOS 12.1 के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा. फोन के फ्रंट में 120Hz LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले होगा.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जिसमें 80W सुपर VOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है. इसके अलावा इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी; अब हर कोई खरीद सकेगा ये पॉपुलर Apple iPhone! जानें कितनी कम हो गई कीमत)
मिलेगा ट्रिपल कैमरा
लेटेस्ट रिपोर्ट में देखा गया है कि वनप्लस 10 प्रो में नया ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि बैक पर Hasselblad कैमरा ब्रांडिंग के साथ आएगा. कंपनी ने ये भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन वॉलकैनिक ब्लैक और फॉरेस्ट ईमेराल्ड में आ सकता है.
ये भी जानकारियां हुई लीक
लॉन्चिंग से पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भी ट्विटर अकाउंट पर फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है. टिप्स्टर ने वनप्लस 10 प्रो में 8.55mm थिक, जो कि वनप्लस 9 प्रो से थोड़ा पतला होगा.
अगर अफवाहें सच हुई तो आने वाला नया फोन कुछ एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन जैसे कि गैलेक्सी S21 Ultra (8.9mm) से पतला होगा. फिलहाल टिप्स्टर ने फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. फोन को लेकर पहले रिपोर्ट मिली थी कि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 80W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो कि वनप्लस के लिए नई चीज़ होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |