वनप्लस बेसब्री से इंतजार हो रहे वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) की लॉन्चिंग डेटा को कंफर्म कर दिया है, और पता चला है कि इस फोन को 4 जनवरी यानी कि कल लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल चीनी बाज़र से जुड़ी डिटेल का पता चल गया है, लॉन्चिंग के बाद इसके ग्लोबल लॉन्चिंग सामने आ जाएगी. लॉन्च से पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर अकाउंट पर फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है. इसके अलावा वनप्लस ने भी इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है. कंपनी ने बताया है कि फोन में LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि ग्राहकों को बेहतर व्यूईंग एक्सपीरिएंस देगा, और इसमें स्नैपड्रैगन जेन 1 चिपसेट भी दी जाएगी.
फिलहाल ये बात अभी भी नहीं पता चल पाई है वनप्लस 10 प्रो के साथ कंपनी अनपा रेगुलर वनप्लस 10 पेश करेगी या नहीं. टिप्स्टर के मुताबि प्रो मॉडल में 6.7 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और क्वाड HD+ रेजोलूशन के साथ आएगा.
(ये भी पढ़ें- शानदार मौका! काफी सस्ता मिल रहा है Apple का पॉपुलर बजट iPhone, मिलेगा खास डिस्प्ले)
फोन को लेकर पहले रिपोर्ट मिली थी कि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 80W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो कि वनप्लस के लिए नई चीज़ होगी.
जैसा कि बताया गया वनप्लस 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपेसेट मिलेगा लेकिन ये LPDDR5 टेक्नोलॉजी+UFS 3.1 स्टोरेज से पेयर होगा.
फोन को मिलेंगे ऐसे खास कैमरे
फोन के पीछे सेकेंड जेनरेशन हैसेलब्लैड कैमरा मिलेगा, और इसके रियर पर 48 मेगापिक्सल कैमरा, 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल स्नैपर मिलेगा. फिलहाल हर कैमरे के फंक्शन का नहीं पता है. वहीं फोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)
आखिरी में टिप्स्टर ने वनप्लस 10 प्रो में 8.55mm थिक, जो कि वनप्लस 9 प्रो से थोड़ा पतला होगा. अगर अफवाहें सच हुई तो आने वाला नया फोन कुछ एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन जैसे कि गैलेक्सी S21 Ultra (8.9mm) से पतला होगा. फिलहाल टिप्स्टर ने फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus, Tech news, Tech news hindi