Sunday, December 26, 2021
Homeगैजेटलॉन्चिंग से पहले लीक हुए Xiaomi 12 series के डिजाइन और...

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Xiaomi 12 series के डिजाइन और फीचर्स, जानिए इस बार phone में क्या नया मिलेगा?


नई दिल्ली. चाइनीज कंपनी Xiaomi अपनी smartphone सीरीज Xiaomi 12 को भारत में जल्द  लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी Xiaomi 12 सीरीज को चीनी बाजार में 28 दिसंबर को लॉन्च करेगी।

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर लॉन्चिंग का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया है. इसके अलावा Xiaomi 12 Pro की कई प्रमुख विशेषताओं को Geekbench वेबसाइट पर देखा गया है. हाल ही में इस फोन को TENAA और 3C certification पर भी देखा गया था, जहां यह पता चला था कि Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होंगे. इसके उलट Xiaomi 12X फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Tesla की ऑटोपायलट कार में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जानें क्या है पूरा मामला?

Snapdragon 1 SoC से लैस होगा फोन
Geekbench वेबसाइट पर Xiaomi 12 Pro को सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,224 और 3,823 नंबर मिले हैं. लिस्टिंग के मुताबिक, आने वाले स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर MIUI 13 और 12GB रैम के साथ चलेंगे. इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ 1 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई, सरकार देगी 80% मदद

ये हो सकते हैं फीचर्स
Xiaomi 12 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Slim bezels और punch-hole वाली डिस्पले देखने को मिल सकती है. तीनों स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी. Xiaomi 12X and 12 में 6.28 inches and 6.2 inches Full HD + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, वहीं 12 Pro में 6.9-inch QHD+ AMOLED की डिस्प्ले मिलेगी. अगर लीक हुई रिपोर्ट को मान लिया जाए तो कंपनी 12 Pro के अंदर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दे सकती है।

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास भी है PNB का कार्ड तो मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे?

50 megapixels होगा कैमरा
Xiaomi 12 सीरीज के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 megapixels का प्राइमरी कैमरा Dual LED flash के साथ मिल सकता है. फोन की डिस्प्ले के बीच में सेल्फी के लिए एक hole-punch का डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. Xiaomi 12 में फुल-एचडी प्लस (1,920×1,080 pixels) के रिज़ॉल्यूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

Tags: Xiaomi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular