Valentine’s Day 2022: इन दिनों हर प्रेमी कपल वैलेंटाइन वीक को खूब शानदार तरीके से एंजॉय कर रहा है. कोई साथ घूमने जा रहा है तो कोई डिनर पर जाकर या फिर एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने इस दिन को खास बना रहा है. लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वाले कुछ लोग इन सब को काफी मिस कर रहे होंगे क्योंकि रिश्तों में गहराई लाने के लिए आपका पास होना काफी जरूरी होता है.
ऐसे में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) वालों के लिए काफी दिक्कत है. लेकिन आज हम आपकों ऐसी बातें बनाने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से आप अपने पार्टनर को अपने पास होने का एहसास करा सकते हैं और अपने रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं.
लिखें दिल की बात
जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Relationship Tips) की वजह से अपने पार्टनर से नहीं मिल पा रहे हैं वे एक दूसरे के लिए चिठ्ठी लिख सकते हैं. इसके अलावा अपने हाथों से कार्ड पर अपने दिल की बात लिखकर भेज सकते हैं. इससे आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उनके साथ हैं.
अपनी आवाज में सुनाएं गाना
इसके अलावा आप अपने पार्टनर को खुद से गाना रिकॉर्ड करने सुना सकते हैं. आपकी आवाज सुनकर उन्हें आपके पास होने का एहसास होगा.
गिफ्ट भेजें
साथ ही आप अपने पार्टनर के लिए कोई खास तोहफा कोरियर के द्वारा भेज सकते हैं.
केक कटवाएं
अगर आप उनके कुछ खास दोस्तों को जानते हों जो आपके पार्टनर के आस-पास रहते हैं तो उनके द्वारा भेजकर केक कटवा सकते हैं. उस दौरान आप खुद को वीडियो कॉल के जरिए जोड़ सकते हैं. इससे आपके पार्टनर को आपकी कमी का एहसास नहीं होगा और काफी अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ें:
Relationship Tips: फिल्म Gehraiyaan से सीखें प्यार और रिश्ते की गहराइयां
Valentine’s Day: वैलेंटाइन-डे को बनाएं प्यार भरा, पार्टनर को दें ये शानदार गिफ्ट, 5 हजार से कम में मिल जाएंगे गैजेट्स