Saturday, December 4, 2021
Homeलाइफस्टाइललॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन 5 बातों का रखें ध्यान, मजबूत होगा...

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन 5 बातों का रखें ध्यान, मजबूत होगा रिश्ता और बना रहेगा प्यार


How To Maintain Long Distance Relationship: हर किसी की जिंदगी कोई ना कोई तो खास होता है, जिसके साथ हम अपने मन की सारी बातें कहते हैं. जिसके पास होने से हमें खुशी का अहसास होता है. जिंदगी (Life) के मुश्किल पलों में हमें उस शख्स से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है. उस खास इंसान के लिए हम अपना प्यार समर्पित करते हैं. कहते हैं प्यार दूरी और नजदीकी नहीं देखता है. इसलिए जब प्यार होता है तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) भी अच्छा लगने लगता है. क्योंकि जिसे हम प्यार (Love) करते हैं वो शारीरिक रूप से भी हमारे पास हो ये जरूरी नहीं, बस उसके साथ होने का विश्वास ही हमारे रिश्ते को आगे ले जाता है. ये तो हम सभी जानते हैं कि प्यार के रिश्ते की नींव हमेशा से ही विश्वास पर टिकी होती है. लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो इस विश्वास को बड़ी कसौटी पर परखा जाता है. क्योंकि आप उस शख्स से बहुत दूर होते हैं जिससे आप बेहद प्यार करते हैं.

कई बार देखा गया है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ समय के बाद पार्टनर्स के बीच मनमुटाव और दूरियां आने लगती हैं और ऐसे में रिश्ते की नाजुक डोर या तो कमजोर पड़ जाती है या फिर टूट जाती है. हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो कैसे अपने रिश्ते को मेंटेन कर सकते हैं, उसे और मजबूत बना सकते हैं.

टच में रहना जरूरी
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ज्यादातर ये देखने को मिलता है कि पार्टनर्स के बीच बातचीत न होने की वजह से वक्त के साथ रिश्ता कमजोर होता चला जाता है. इसलिए जब भी टाइम मिले अपने पार्टनर को वीडियो कॉल करें और फोन पर बात भी करते रहें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगेगा कि आपको उनकी फिक्र हैं. आप हमेशा पार्टनर के संपर्क में बने रहें. ऐसा करने से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने के बावजूद आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा.

यह भी पढ़ें-
इन आदतों को तुरंत सुधार लें वर्ना पार्टनर के साथ बिगड़ सकता है रिश्‍ता

बात करने से मिटेंगी दूरियां
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि आपको पार्टनर के साथ टच में बने रहना है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि रोज रोज आपके पास बात करने के लिए कोई टॉपिक ना हो, आपको ये सोचना पड़े कि आज क्या बात करें? ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि आप काफी समय से अपने पार्टनर से मिले नहीं होते हैं. इसलिए खुद के बारे में बात तो रोज करते हैं, कभी कभी अपनी फैमिली, दोस्तों और ऑफिस की बात भी कर लिया करें. या फिर कोई ऐसा टॉपिक छेड़ दें जिसमें आपके पार्टनर का इंट्र्स्ट हो. क्योंकि बात करने से ही दिल की दूरियां मिटती हैं.

उनकी भी सुनें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार ये देखने में आया है कि कुछ पार्टनर अपने दूसरे साथी की बात नहीं सुनते हैं, वो अपनी कहते रहते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. आपको अपने पार्टनर की बात को भी ध्यान से सुनना चाहिए, फिर चाहे उस बात में आपका इंट्रस्ट हो या ना हो. क्योंकि आपका पार्टनर भी चाहता है कि उसकी बात को ध्यान से सुना जाए. ऐसा करने से आपके पार्टनर को भी अहसास होगा कि आप उन्हें इग्नोर नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें-
कोरोना के तनाव ने सेक्शुअल रिलेशनशिप को निचले स्तर पर ला दिया

शक न करें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में देखा जाता है कि पार्टनर के बीच दूरी होने की वजह से रिश्ते में शक घर करने लगता है. जिसके बाद पार्टनर्स के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. जब तक कोई ठोस कारण न हो पार्टनर पर शक न करें और न ही यह सोचें कि वह मुझसे दूर है न जानें क्या कर रहा होगा. ऐसा करने से आपका रिश्ता टूट सकता है. अगर आपके मन में कोई बात हैं तो उसे बात करके क्लियर कर लें.

प्राइवेसी का रखें ख्याल
किसी भी रिश्ते में हर कोई प्राइवेसी (Privacy) चाहता है लेकिन कई बार लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने की वजह से पार्टनर कुछ ज्यादा ही रोकटोक करने लगते हैं. हर बात में पूछताछ शुरू कर देते हैं. जिस कारण से पार्टनर को लगने लगता है कि उसकी प्राइवेसी छिन गई है और आप उनकी जासूसी में लगे हुए हैं. इसलिए पार्टनर को आजादी दें और उनकी लाइफ में ज्यादा ताकझांक न करें. पार्टनर को यह एहसास कराएं कि आपको उनपर कितना विश्वास है. ऐसा करने से आपका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा.

Tags: Lifestyle, Love, Relationship





Source link

  • Tags
  • estrangement
  • How to maintain Long Distance Relationship
  • Lifestyle
  • lifestyle news
  • long distance relationship
  • love
  • Love relationship
  • maintain long distance relationship
  • maintain love relationship
  • relationship
  • trust
  • virtual relation
  • प्यार
  • प्यार का रिश्ता
  • मनमुटाव
  • मेंटेन लव रिलेशनशिप
  • मेंटेन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
  • रिलेशनशिप
  • रिश्ता
  • लव रिलेशनशिप
  • लाइफस्टाइल
  • लाइफस्टाइल न्यूज
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
  • वर्चुअल रिलेशन
  • विश्वास
Previous articleWinter Tips: ठंड के मौसम में बेबी का इस तरह रखें ख्याल, अपनाएं ये हेल्थ टिप्स
Next articleसिंगल से मिंगल होने जा रहे हैं तो रखें कुछ बातों का ध्यान, अच्छी होगी शुरुआत
RELATED ARTICLES

सर्दियों में रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान, इस तरह यूज करें फ्लैक्स सीड्स हेयर मास्क

Vastu Tips: इन दिशा में हल्के फर्नीचर रखने पर होगा लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ठंड के मौसम में मेटाबॉलिज्म को रखना चाहते हैं तेज, इन डिटॉक्स ड्रिंक्स को करें डाइट में शामिल

अब स्मार्टफोन से अपने Android TV पर इंस्टॉल करें ऐप्स, रोलआउट हुआ फीचर