Saturday, January 15, 2022
Homeमनोरंजन'लाल साड़ी में कहर ढा रहीं 'आश्रम' की बबिता, डीप नेक ब्लाउज...

लाल साड़ी में कहर ढा रहीं ‘आश्रम’ की बबिता, डीप नेक ब्लाउज पहन बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा


नई दिल्ली: एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था जिससे वह अचानक से सुर्खियों में आ गई थीं. त्रिधा (Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. हाल ही में त्रिधा ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिससे आपकी नजरें नही हटेंगी. उनकी फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर

फोटो में त्रिधा (Tridha Choudhury) लाल सुर्ख शिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. वह डीप नेक ब्लाउज पहने हुए नजर आ रही हैं.  त्रिधा (Tridha Choudhury) ने कैमरे के सामने शर्माते हुए अंदाज में ऐसे पोज दिया है जिसके देखते ही बन रहा है. उनकी इस अदा पर फैंस फिदा हो गए हैं. त्रिधा ने मैचिंग कलर के ईयररिंग्स और गले में खूबसूरत हार पहना है जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. 

हुस्न देख फैंस हुए क्रेजी

त्रिधा (Tridha Choudhury) की इस फोटो पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. उनकी तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. मालूम हो कि त्रिधा चौधरी  (Tridha Choudhury) का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है. वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं.

त्रिधा चौधरी की फिल्में

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में हिंदी भाषा के अलावा मलयालम, तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा पर आधारित फिल्में भी हैं जिसमें त्रिधा ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. त्रिधा चौधरी हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहने के लिए कभी अपनी कोई तस्वीर तो कभी वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस को एक्ट्रेस की हर तस्वीर पसंद आती है और वह कमेंट कर उनकी तारीफ भी करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने सिर्फ एक पतले कपड़े को लपेटकर दिए पोज, PHOTOS ने मचाया धमाल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • ashram
  • Ashram web series
  • bollywood news
  • Tridha Choudhury
  • Tridha Choudhury deeo neck blouse
  • Tridha Choudhury red saree look
  • Tridha Choudhury red saree look goes viral
  • Tridha Choudhury shimmery saree red look
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular