Live score, IPL 2022 SRH vs KKR
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में उतरेगी। टूर्नामेंट में कोलकता की टीम का यह छठा मुकाबला होगा। सीजन-15 में यह टीम अब तक कुल पांच मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे 3 मुकाबले में जीत मिली है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का टूर्नामेंट में यह पांचवा मैच होगा। इस सीजन में सनराइजर्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि शुरुआत के दो मुकाबलों में हारने के बाद टीम ने दमदार वापसी जरूर की है और वह अपने आखिरी दो मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में केन विलियमसन की अगुवाई इस टीम की कोशिश होगी कि केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर अपने लय को बरकरार रखे।
SRH vs KKR, Live score