IPL 2022 MI vs PBKS, live score
नमस्कार इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 23वां मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उतर रही है। सीजन-15 में दोनों ही टीमों का यह पांचवा मुकाबला है। मुंबई की टीम सीजन में अब तक कुल 4 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं।
वहीं पंजाब की टीम भी इस सीजन में अब तक कुल 4 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। इस तरह पंजाब के पास चार मुकाबलों में कुल 4 अंक है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।
Live score, MI vs PBKS