csk vs rcb IPL 2022 LIVE SCORE,
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 22वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट दोनों ही टीमें अपना पांचवां मैच खेल रही है। इससे पहले खेले गए अपने चार मैचों में सीएसके को सभी में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ आज के मुकाबले में उसकी कोशिश होगी कि वह सीजन-15 में अपनी पहली जीत दर्ज करें।
वहीं दूसरी तरफ फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने सीजन-15 के अपने चार मैचों में से तीन जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला उसने गंवाया है। इस तरह यह टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि टीम की कोशिश होगी कि वह खराब फॉर्म से गुजर रही सीएसके के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करें।
CSK vs RCB, Live cricket score