Afghanistan U19 vs Australia U19 live cricket score 3rd place playoff U19 world cup 2022 live updates
नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC U19 वर्ल्ड कप में आज तीसरे स्थान के लिए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। इससे पहले जहां अफगानिस्तान को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था तो ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी। ऐसे में अब दोनों ही टीमें तीसरे स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगी।
अफगानिस्तान: सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमदजई (उप कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर) सुलेमान अरबजई, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, मुहम्मदुल्ला, खैबर वाली, एजाज अहमद, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, फैसल खान, नवीद जादरान, बिलाल सामी, नंगयालाई खान, खलील अहमद, अब्दुल हादी, बिलाल तारिन, शाहिद हसनी और यूनुस।
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली (कप्तान), हरकिरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, इसाक हिगिंस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, लचलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, टॉम व्हिटनी, टीग वायली।